23.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

विश्व हिंदू परिषद के सह जिलामंत्री को पुलिसकर्मियों ने थाने में पीटा, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

 

 

हरदोई उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस को जहां सरकार द्वारा छूट दी गई है वही पुलिसकर्मी इसका दुरुपयोग करते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले के थाना शाहबाद कोतवाली का सामने आया है यहां पर विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री अमन सिंह चौहान कोतवाली शाहाबाद में एक पक्ष को लेकर पैरवी करने के लिए पहुंचे तो वहीं पर पुलिसकर्मियों द्वारा उनको बेरहमी से मारा पीटा गया

जिससे घायल विश्व हिंदू परिषद के शहर जिला मंत्री की हालत इतनी गंभीर हो गई है कि उनको पहले तो शाहबाद सीएससी पर इलाज कराया गया था उसके बाद उनको हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन यहां भी हालत गंभीर देख लखनऊ के लिए उनको रिफर कर दिया गया आपको बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ आशीष माहेश्वरी ने बताया कि शाहबाद के कस्बा निवासी राजा और अंशु नाम के दो अलग समुदाय के युवकों के बीच बाइक लड़ने को लेकर कहासुनी हुई थी इस मामले में सह जिला मंत्री अमन सिंह चौहान राजा की ओर से पैरवी करने के लिए कोतवाली शाहाबाद पहुंचे थे

यहां पर थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों द्वारा दूसरे पक्ष का समर्थन किया जा रहा था इससे नाराज शहर जिला मंत्री अमन सिंह ने इसका विरोध किया जिससे नाराज पुलिसकर्मियों ने सह जिला मंत्री को कोतवाली में ही मारा पीटा हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए शाहबाद सीएससी पर भेजा गया लेकिन यहां से हरदोई रिफर कर दिया गया मेडिकल कॉलेज में हालत गंभीर देख कर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है मामले की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची

 

! यहां पर पुलिस अफसरों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था विवाद में अमन सिंह चौहान एक पक्ष की पैरवी करने गए थे थाने में दोनों पक्षों में मारपीट हुई घायल अवस्था में अमन को अस्पताल भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस पर विश्व हिंदू परिषद नेता की पिटाई के आरोप पर उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles