23.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

Air India की अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट की स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

स्टॉकहोम, (वेब वार्ता)। Air India की अमेरिका-दिल्ली फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान संख्या (AI106) को नीचे उतारना पड़ा। विमान में करीब 300 यात्री सवार हैं। बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

विमान के उतरने के बाद एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियां देखी गईं। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान में तेल के रिसाव होने के बाद विमान को आपात लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया। यह विमान अमेरिका के नेवार्क शहर से दिल्ली की उड़ान पर था।

बताया जा रहा है कि फ्लाइट के इंजन-2 में ऑयल तेजी से कम हो रहा था. देखने पर पता चला कि दूसरे इंजन से तेल लीक हो रहा है. इंजन का तेल घटकर 8 Qts हो गया था, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया. बता दें कि कभी टेक्निकल समस्या के कारण तो कभी दूसरी वजहों से पिछले कुछ दिनों में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं.

दो दिन पहले ही 20 फरवरी को हैदराबाद से चेन्नई से जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. लैंडिंग लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर की गई है. फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में फ्लाइट में बम की जांच कराई गई थी. बताया जा रहा है कि बम निरोधक दस्ते को फ्लाइट में कोई भी बम नहीं मिला था, वहीं पुलिस ने बम की सूचना देने वाले व्यक्ति को हैदरबाद से गिरफ्तार कर लिया था.

इससे पहले 29 जनवरी को लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट से पक्षी के टकराने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. हादसा फ्लाइट के टेक-ऑफ करते समय हुआ था. माना जा रहा था कि पक्षी के टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था, जो टल गया.

ऐसी ही एक घटना 15 अक्टूबर 2022 को हुई थी, जब अकासा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को उड़ान भरने के बाद वापस मुंबई एयरपोर्ट लौटना पड़ा था. फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया था. केबिन में कुछ जलने की गंध आने के बाद फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. अकासा एयरलाइंस के बोइंग VT-YAE विमान ने जब उड़ान भरी तो उसका इंजन सामान्य रूप से काम कर रहा था,

लेकिन अचानक केबिन से कुछ जलने की गंध आने लगी. जलने की गंध आने पर फ्लाइट को वापस मुंबई की ओर मोड़ दिया गया था. मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद जांच की गई थी. जांच के दौरान पता चला था कि फ्लाइट से कोई पक्षी टकरा गया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles