26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

Atiq-Ashraf Murder: अतीक अहमद मर्डर मामले में अब 24 अप्रैल को होगी SC में सुनवाई

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। एक बड़ी खबर के अनुसार, अतीक अहमद (Atiq Ahmaed Murder) की पुलिस कस्टडी में हत्या के मामले में दायर जनहित याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा। बता दें कि, जनहित याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की थी।

वहीं याचिका में इसके अलावा 2017 से उत्तर प्रदेश में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच सुप्रीम के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक्सपर्ट कमिटी से कराने की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार वकील विशाल तिवारी ने ये याचिका दाखिल की है।

जानकारी दें कि, उत्तरप्रदेश पुलिस इसी हत्याकांड के बारे में पूछताछ करने के लिए अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाई थी। वहीं अतीक मीडियाकर्मियों से बात कर रहा था, तभी अपराधियों ने सीधे उसके सिर में गोली मार दी थी। उस समय उसके साथ उसका भाई अशरफ भी था। इतना ही नहीं बदमाशों ने दोनों पर कई राउंड गोलियां बरसाईं। इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल उत्तरप्रदेश STF इस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles