33.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Amrita Hospital: पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े अस्पताल का उद्घाटन, बोले- इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान

वेबवार्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हरियाणा के फरीदाबाद में भारत के प्राइवेट क्षेत्र के सबसे बड़े 2600 बेड वाले मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल (Amrita Hospital) का उद्घाटन किया। यह हॉस्पिटल 6,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 133 एकड़ क्षेत्र में बना है।

अमृता अस्पताल (Amrita Hospital) का निर्माण माता अमृताआनंदमयी मठ द्वारा कराया गया है। अस्पताल में ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस, गैस्ट्रो-साइंसेस, रीनल साइंस, न्यूरोसाइंसेस, हड्डी रोग और स्ट्रोक, ट्रांसप्लांट और मां व बच्चे जैसे डिपॉर्टमेंट तैयार किए गए है।

प्रधानमंत्री ने कहा

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने फरीदाबाद में कहा कुछ दिन पहले ही देश ने एक नयी ऊर्जा के साथ आजादी के अमृतकाल में प्रवेश किया है। हमारे इस अमृतकाल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं, देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं। भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है। जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुये हैं। हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है। हमने हमारी मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है।

500 बेड आईसीयू में

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा यह 2600 बेड वाला अस्पताल है। इसमें 500 बेड आईसीयू में होंगे। मुझे लगता है कि यह भारत का सबसे बड़ा अस्पताल है। पहले हरियाणा में केवल सात मेडिकल कॉलेज थे लेकिन अब 13 मेडिकल कॉलेज हैं। इसके बाद प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा।

ये लोग रहे मौजूद

इस उद्घाटन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, अम्मा के नाम से प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles