18.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

आम आदमी पार्टी सीलमपुर के ऑफिस का हुआ उद्घाटन

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (वेब वार्ता)। आम आदमी पार्टी सीलमपुर में आफिस का उद्घाटन हुआ। मोहम्मद अख़्तर सिद्दीकी अध्यक्ष सीलमपुर ने इस अवसर पर सभी के भरपूर सहयोग और उपस्थिति का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आर 24 गली नंबर 21 ब्रह्मपुरी में विधायक अब्दुल रहमान और कई अन्य मुख्य व्यक्तियों के कर कमलों द्वारा उदघाटन किया गया।

इस अवसर पर सर्वोकान के एम डी हाजी कमरुद्दीन और मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी प्रेसिडेंट जमाते ऑफ इंडिया सिद्दीकी और चौहान बांगर से पूर्व पार्षद असमां रहमान, सीलमपुर सदर हाजी शमसुद्दीन, पूर्व अध्यक्ष सरवर भाई ज़िला अध्यक्ष शाह नवाज़ भाई, विधानसभा ऑब्जर्वर मोहम्मद ख़ालिद अनवर भाई, आसिफ मलिक साहब कंडेनसर वाले और इलाके के तमाम ज़िम्मेदार हज़रात एवं आम आदमी पार्टी के तमाम ज़िम्मेदार साथी मौजूद रहे।

इस अवसर पर अख़्तर सिद्दीकी की मज़बूत दावेदारी इस आधार पर भी मज़बूत मानी गई कि उनकी पत्नी जो 2012 में बीएसपी से चुनाव लड़ चुकी हैं और कई हज़ार लोगों को अपने साथ लाकर जोड़ चुकी हैं। इसलिए अख्तर भाई की मज़बूती को माना गया। भारी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच चौहान बांगर से पूर्व पार्षद अस्मां रहमान, हाजी शमसुद्दीन,पूर्व सदर सरवर भाई, ज़िला अध्यक्ष शाह नवाज़, विधानसभा ऑब्जर्वर मोहम्मद खालिद अनवर भाई, आसिफ मलिक साहब कंडेनसर वाले और इलाके के तमाम ज़िम्मेदार हज़रात एवं आम आदमी पार्टी के तमाम ज़िम्मेदार साथी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles