एयरफोर्स में कुल 39 ट्रेड है और महिला अग्निवीर किसी भी ट्रेड का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि यह उनके लिए होगा जो अग्निवीर के तौर पर चार साल पूरे करने के बाद परमानेंट तौर पर एयरफोर्स का हिस्सा बनेंगी। एयरफोर्स में जो भी अग्निवीर भर्ती होंगे उन्हें शुरू में कोई ट्रेड नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें स्ट्रीम और सब-स्ट्रीम मिलेगी। एयरफोर्स के एक अधिकारी के मुताबिक हम किसी को भी एक ट्रेड तक सीमित नहीं करना चाहते इसलिए चार साल तक अग्निवीर रहते हुए उन्हें सब तरह के काम सिखाए जाएंगे और उसी आधार पर उन्हें परखा जाएगा। जब चार साल पूरे हो जाएंगे तो उनमें से अधिकतम 25 पर्सेंट को परमानेंट किया जाएगा जो एयरमैन बनेंगे और उन्हें फिर ट्रेड दिया जाएगा। इन 25 पर्सेंट में कितनी महिलाएं होंगी यह पूरी तरह मेरिट पर निर्भर करेगा। इसमें महिलाओं के लिए अलग से कोई संख्या रिजर्व नहीं होगी। मेरिट के आधार पर वह कम या ज्यादा हो सकती हैं। जब महिला अग्निवीर परमानेंट होंगी उन्हें भी एयरमैन ही कहा जाएगा।