36.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023

आतंकवादी साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट करने के UN के प्रस्ताव पर चीन की रोक

  नई दिल्ली
चीन ने मुंबई 26/11 हमले के दोषी और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है. इस प्रस्ताव का भारत ने भी समर्थन किया था. दरअसल, साजिद मीर भारत के सबसे अधिक वांछित आतंकवादियों में से एक है. और 2008 में मुंबई में हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता भी है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के अंतर्गत साजिद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना था और उसे ब्लैक लिस्ट में डाला जाना था. अमेरिका की तरफ से ये प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन चीन ने गुरुवार को इस पर रोक लगा दी.

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी एजेंसी एफबीआई पहले ही मीर ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकी घोषित कर चुकी है. एफबीआई ने मीर की गिरफ्तारी और दोषसिद्धि के लिए सूचना देने वाले के लिए $5 मिलियन तक का इनाम रखा है.

गौरतलब है कि पिछले महीने ही चीन ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ अजहर को भी ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका और भारत के प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles