Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

जेलेंस्की ने रूस के साथ क्षेत्रीय अदला-बदली पर ट्रंप का प्रस्ताव खारिज, कहा- “यूक्रेन अपनी जमीन नहीं देगा”

कीव, (वेब वार्ता)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने स्पष्ट शब्दों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “क्षेत्रीय अदला-बदली” के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। ट्रंप ने सुझाव दिया था कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने के लिए कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली हो सकती है, लेकिन जेलेंस्की ने इसे पूरी तरह नकारते हुए कहा कि यूक्रेन कभी भी कब्जा करने वाले को अपनी जमीन नहीं देगा।

“कब्जे का इनाम नहीं देंगे” – जेलेंस्की

जेलेंस्की ने शनिवार को कहा,

“यूक्रेन कभी भी कब्जा करने वाले को अपनी जमीन नहीं देगा। हम रूस को उसके किए का कोई इनाम नहीं देंगे।”

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यूक्रेन का लक्ष्य “हत्या और हिंसा पर केवल अस्थायी विराम” नहीं, बल्कि एक वास्तविक और स्थायी शांति है।

कूटनीतिक बैठक में मिला पश्चिमी देशों का समर्थन

यह बयान उस समय आया, जब यूक्रेन और यूरोप के शीर्ष अधिकारी अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से इंग्लैंड के केंट शहर में मिले। बैठक में यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, फ़िनलैंड और पोलैंड जैसे देशों के प्रतिनिधि शामिल थे। चर्चा का मुख्य विषय युद्ध खत्म करने के कूटनीतिक रास्ते और पश्चिमी समर्थन को बनाए रखना रहा।

जेलेंस्की ने बैठक को सकारात्मक बताते हुए उम्मीद जताई कि पश्चिमी देशों का समर्थन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि फरवरी से अब तक ट्रंप प्रशासन की हर युद्धविराम पहल को यूक्रेन ने समर्थन दिया है।

अलास्का में ट्रंप-पुतिन बैठक पर तीखी प्रतिक्रिया

जेलेंस्की ने 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली प्रस्तावित ट्रंप-पुतिन बैठक की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा,

“यूक्रेन की भागीदारी के बिना लिया गया कोई भी फैसला बेकार है और कभी काम नहीं करेगा।”

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों से इसमें देरी हुई थी। उन्होंने इशारा किया कि बैठक में “दोनों देशों की बेहतरी के लिए क्षेत्रों की अदला-बदली” पर चर्चा हो सकती है, लेकिन विस्तार से कुछ नहीं बताया। रूसी एजेंसी ‘तास’ ने भी क्रेमलिन के एक अधिकारी के हवाले से इसकी पुष्टि की है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles