शेखूपुरा, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान में महिलाओं की क्या स्थिति है और उन पर किस कदर जुल्म ढाया जाता है, यह बात किसी से छिपी नहीं है. मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस बात को और पुख्ता कर दिया है कि पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति न केवल दयनीय है, बल्कि उनकी जिंदगी नर्क से भी बदतर है. दरअसल, सोशल मीडिया वायरल हो रहे एक वीडियो में, जिसे पाकिस्तान के शेखूपुरा का बताया जा रहा है, एक शख्स अपनी बहू को केवल इस बात के लिए बेरहमी से पीट रहा है, क्योंकि उस महिला से खाना परोसने में देरी हो गई. दिल दहला देने वाले इस वीडियो में पाकिस्तान के शेखूपुरा स्थित एक घर में ससुर को जमीन पर असहाय बैठी बहू को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बेरहम ससुर किस कदर बेलन से अपनी बहू को ताबड़तोड़ पीटता है. ससुर न केवल बहू को थप्पड़ मारता है, बल्कि लात-घूंसों की बरसात कर देता है. हालांकि, इस दौरान आरोपी शख्स को वहां मौजूद कुछ बच्चे रोकने की कोशिश करते हैं, मगर तब भी वह हैवान बहू पर सितम ढाने से नहीं चूकता है. इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि एक अन्य महिला जो खड़ी होकर इस हृदयविदारक दृश्य को मूकदर्शक बनकर देख रही होती है, मगर वह हिंसा को रोकने के लिए कुछ नहीं करती है.
वीडियो के मुताबिक, आरोपी शख्स अपनी ही बहू को लगातार पीट रहा होता है. इस दौरान बच्चे चीख रहे होते हैं और महिला को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं. घर के तीन बच्चे उस आरोपी ससुर को अपनी बहू को पीटने से रोकने की पूरी कोशिश करते हैं और तब जाकर शख्स उस महिला को पीटना बंद करता है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट में दावा किया गया है कि यह मामला पाकिस्तान के शेखपुरा का है और वीडियो में दिख रहे बच्चे पीड़ित महिला के हैं. दावा किया जा रहा है कि महिला से अपने ससुर को खाना परोसने में जरा देर हो गई थी, इसी बात पर गुस्से से आग बबूला हुए ससुर ने बहू पर बेलन से लेकर लात-घूसों की बरसात कर दी. इस वीडियो को शेख नबील नामक एक्स हैंडलर ने शेयर किया है, जो अब वायरल है.