न्यू यॉर्क, (वेब वार्ता)। अमेरिका में यूनिवर्सिटी के दर्जनों छात्रों का परिसर के पास एक झील में गिरने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि लेक में बने लकड़ी के पुल पर 60 से 80 छात्र बैठे थे, तभी वह टूट गया. अमेरिका के मजदूर दिवस पर सोमवार की दोपहर को ये घटना हुई, जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस विभाग ने बताया कि लकड़ी का पुल टूटने से 25 लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद मैडिसन अग्निशमन विभाग ने लेक मेंडोटा में एक टीम भेजी. एबीसी न्यूज ने आगे कहा कि गोताखोर टीम ने वहां पानी के नीचे अच्छे से जांच की, ताकि कोई पानी के अंदर दबकर फंसा न रह गया हो. वहीं, चश्मदीद लोगों ने बताया कि, ‘जो हुआ उसे देखकर वे हैरान रह गए.’
गैब्रिएल विलब्रांट नाम के एक छात्र ने WMTV को बताया, ‘मैं इस लड़की की ओर मुड़ा, हमें लगा, हे भगवान! क्या सचमुच में यह ऐसा ही हुआ? ये लड़की छात्र उसी ब्रिज पर बैठी थी, जो अभी कुछ देर पहले टूटा था.’ एक अन्य छात्र निकोल मिशेल ने एक स्थानीय समाचार एजेंसी को बताया, ‘मैंने और मेरे दोस्त, जिसके साथ मैं तैर रहा था, हमने एक तेज़ शोर सुना और देखा कि पूरा पुल ढह रहा था.’ छात्र अपने फोन को पानी से बाहर किए हुए तैरकर वापस किनारे पर आ गए.
उधर, न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि, ‘झील में इस पुल को पिछले साल ही हटाया जाना था. घटना की जांच के लिए एक जांच समिति की गठन की गई है.’