नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। पंजाब के रहने वाले दो युवक सतलुज नदी में बहकर पाकिस्तान पहुंच गए हैं. हैरानी की बात है दोनों युवक फिरोजपुर के गजनीवाला गांव की तरफ से बहे हैं जबकि दोनों ही लुधियाना के जगराओं के सिंधावा बेट के गांव बिहारीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों ही युवक अब पाकिस्तानी रेंजर्स की गिरफ्त में है. बताया जा रहा है कि इस संदर्भ में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग भी हुई है.
यहां पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 182 बटालियन तैनात है. इन युवकों की पहचान महेंद्र सिंह और मुख्तियार सिंह के रूप में हुई है. पाकिस्तान द्वारा इसकी जानकारी बीएसएफ अधिकारियों को दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में जांच कर रही हैं. यह लोग कैसे बह कर पकिस्तान पहुंच गए, बेशक अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की विभिन्न एंगलों से जांच कर रही हैं. सवाल यह खड़े होते हैं कि लुधियाना के रहने वाले युवक आखिर कैसे गजनीवाला की तरफ से बहकर पाकिस्तान पहुंच गए.
BSF-पाक रेंजर्स के बीच जारी है फ्लैग मीटिंग
फिरोजपुर जिले के अंतर्गत लखो के बेहराम के थाना प्रभारी बचन सिंह का कहना है कि उन्हें बीएसएफ से जानकारी मिली थी कि दो युवक जो पाकिस्तान पानी में बह कर चले गए हैं. इस संबंध में बीएसएफ की मीटिंग पाकिस्तानी रेंजरों से हो रही है. कल से लेकर अब तक दो तीन बार फ्लैग मीटिंग दोनों देशों के बीच हुई है. अभी तक युवकों को भारत के हवाले पाकिस्तान की तरफ से नहीं किया गया है. हरविंद्रर सिंह के परिवार के सदस्य नाहर सिंह का कहना है कि वो घर से हरमंदिर साहिब माथा टेकने की बात कहकर गया था, वह पकिस्तान कैसे पहुंचा पता नहीं है, हमें तो पुलिस ने बुलाया था इसलिए हम थाने आए है.