34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

लहंगे में LED बल्ब लगाकर स्टेज पर पहुंची दुल्हन, दूल्हे की चाहत ने पाकिस्तानी लड़की को किया वायरल, देखें VIDEO

इस्लामाबाद, (वेब वार्ता)। सोशल मीडिया पर हर दिन अजीबोगरीब चीजें ट्रेंडिंग होती रहती हैं. अब एक पाकिस्तानी दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इसलिए वायरल है क्योंकि दुल्हन ने खुद को चमकदार बनाने के लिए LED बल्ब से बना हुआ लहंगा पहना है. यह वीडियो रिहाब डेनियल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के दिन ही पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि उनके पति चाहते थे कि वह रोशनी में जगमगाएं. इसलिए, पति ने कहा कि वह शादी के दौरान एलईडी लाइट्स से सजा हुआ लहंगा पहनें.

वीडियो में दुल्हन अपने पति के साथ रंग-बिरंगी एलईडी लाइट वाला लहंगा पहनकर एंट्री करती हैं. हाथों में हाथ डाले, रिहाब अपने मेहंदी समारोह में अपने पति के साथ लगातार चमकती रोशनी से सजी पोशाक पहनकर पहुंचती हैं. दुल्हन ने कहा, ‘मेरी पोशाक मेरे सुपर डुपर पति द्वारा डिजाइन की गई थी, जो हमेशा चाहते थे कि उनकी दुल्हन इतने बड़े दिन पर रोशनी से जगमगाए. मुझसे कहा गया था कि लोग आपका मजाक उड़ाएंगे लेकिन मैंने इसे गर्व से पहना, क्योंकि मैं जानती हूं कि किसी भी आदमी ने अपनी दुल्हन के लिए इस तरह का प्रयास नहीं किया.’

पाकिस्‍तान का हाल बेहाल, अब जीवनरक्षक दवाओं की हुई किल्लत, ईरान से मांगी मदद

वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में कहा, ‘विचार अच्छा था लेकिन ठीक से नहीं किया गया.’ एक ने कहा, ‘बेहतर होता अगर वे चमकते कपड़ों को अच्छी तरह से डिजाइन करते या किसी अन्य चीज का इस्तेमाल करते.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा, उससे कहो कि दोबारा इतनी कोशिशें न करें.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles