28.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

रमजान में एक-एक दिन काटना हुआ मुश्किल, पाकिस्तान से फिर सामने आया आटा लूट का वीडियो

इस्लामाबाद, (वेब वार्ता)।  रमजान के महीने में भी पाकिस्तान की जनता को आटे की किल्लत (Flour Crisis) से निजात नहीं मिल रही है. आर्थिक संकट से घिरा पड़ोसी मुल्क इन दिनों आटे की कमी से परेशान है. पाकिस्तान जिस गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है, उसे देखते हुए देश में हर कोई पूरी तरह से त्योहार नहीं मना पा रहा है. डॉन न्यूज़ के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य उत्पादों की मुद्रास्फीति (Inflation) बढ़कर 47% हो गई, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 41.9% दर्ज की गई.

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जहां भीड़ को आपस में आटे की बोरियों के लिए जूझते हुए देखा जा सकता है. पाकिस्तानी पत्रकार मोहम्मद फहीम की ओर से साझा किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग दस किलो आटे की बोरियों के लिए आपस में लड़ रहे हैं.

सैकड़ों लोग एक मिनी ट्रक से आटे की बोरियों को लेने के जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. बता दें कि आटे को लेकर पाकिस्तान में मचा घमासान कोई नई बात नहीं है. इससे पहले एक दिन पहले भी पाकिस्तान में आटे को लेकर कई किलोमीटर लगी लंबी लाइन को देखा जा चुका है.

पाकिस्तान के KP राज्य के वित्त मंत्री रह चुके तैमूर खान ने साझा की थी. आपको बता दें कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले रमजान के मुकाबले 20 किलो आटे के बैग की कीमत 800-1,500 रुपये से बढ़कर 1,295-3,100 रुपये हो गई है. पांच और दस किलो ब्रांडेड महीन आटे की थैलियों की कीमत पिछले साल की कीमत की तुलना में आज 80-90% बढ़ गई है, जो क्रमशः 820-870 रुपये और 1,600 रुपये थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles