28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

अब महिलाओं के जरिये होगा ‘जिहाद’, पाकिस्तानी आतंकी संगठन की नई चाल, TTP ने जारी की पत्रिका

नई दिल्ली. पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान अब महिलाओं का जिहादी यूनिट बनाने जा रहा है. तहरीक-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने महिलाओं को जिहाद के लिए राजी करने के लिए “खवातीन का जिहाद” शीर्षक से एक उर्दू पत्रिका जारी की है. गुलाबी रंग की पत्रिका के 10 अध्यायों में महिलाओं के जिहाद के तरीकों, इस्लाम में महिलाओं के कर्तव्यों, हिजरा (प्रवास) के महत्व पर चर्चा की गई है. साथ ही इसके बारे में भी बताया गया है कि अश्लीलता और इस्लामोफोबिया से कैसे बचा जाए.

TTP ने की जिहाद में महिलाओं से साथ देने की अपील
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने पिछले सप्ताह एक महिला आतंकवादी का वीडियो भी जारी किया था, जिसके बाद टीटीपी ने यह पत्रिका प्रकाशित की है. आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने महिलाओं को सुंदर लगने वाले गुलाबी रंग में रंगी एक जेहादी पत्रिका जारी की है. इस पत्रिका में बताया गया है कि महिलाएं किस तरह से जिहाद में उनका साथ दे सकती हैं. महिलाओं को समझाने के लिए टीटीपी ने अपने हिसाब से इस्लाम में महिलाओं के क्या कर्तव्य है, इसे सिलसिलेवार तरीके से बताया है.

TTP ने की महिलाओं को पत्रकिा के जरिये समझाने की कोशिश
दिलचस्प यह भी है कि टीटीपी ने इस पत्रिका में महिलाओं को यह समझाने की कोशिश की है कि इस्लामोफोबिया से कैसे बचा जाए. इस्लामोफोबिया एक ऐसा शब्द है जिसे लेकर लोगों ने अलग-अलग तरीके से अपनी व्याख्या की है और इस शब्द को सामने रखकर अपना मतलब साधने के लिए सामने वाले को समझाने की कोशिश की जाती है. इस्लामोफोबिया दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शब्द है इस्लाम; जो कि एक धर्म है जिसे “मुस्लिम धर्म” भी कहा जाता है.

इस्लामोफोबिया का भी पत्रिका में जिक्र
इस्लाम धर्म को मानने वाले अनुयायियों को मुसलमान कहा जाता है. दूसरा शब्द है “फोबिया” (Phobia) यह एक प्रकार का ऐसा डर या घृणा होती है, जिसके लिए कोई पर्याप्त कारण बताया नही जा सकता. अर्थात “फोबिया” एक अनचाहे डर को कहा जाता है जो किसी भी वस्तु को लेकर हो सकता है फिर चाहे वह वस्तु डरावनी हो या न हो. यह भी ध्यान रहे कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने यह पत्रिका ऐसे समय में जारी की है जब पिछले सप्ताह ही पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने माहिल बलूच नाम की एक कथित महिला आतंकवादी को गिरफ्तार किया था.

पाकिस्तानी फौज ने आतंकी महिला का वीडियो किया था जारी
इस महिला का एक वीडियो भी जारी किया गया था. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का आरोप है कि माहिल बलोच को उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर प्रतिबंधित संगठन में घसीटा गया था. पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का दावा था कि माहिल बलोच को एक सुसाइड जैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसे यह जैकेट शरबत खान नाम के व्यक्ति ने दी थी. माहिल बलोच यह सुसाइड जैकेट किसी और को देने जा रही थी. बलोच माहिल के जरिए बलूचिस्तान में बड़े आतंकी ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता था.

पाकिस्तानी फौज और ISI परेशान
फिलहाल पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई अब अपने ही जाल में बुरी तरह से फंस गई है. क्योंकि यह आतंकवादी संगठन किसी समय में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी उसकी फौज और आतंकवादी संगठन तालिबान के लिए भारत के खिलाफ काम करता था. इस पत्रिका के जारी किए जाने से एक बात तो साफ हो गई है कि आने वाले दिनों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकवादी घटनाओं में महिलाओं का भी प्रयोग कर सकता है. जिसे लेकर पाकिस्तानी फौज और आईएसआई दोनों ही परेशान हैं. पाकिस्तानी फौज और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह इस संगठन के बहकावे में ना आएं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles