पेशावर, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान की अफगानिस्तान के साथ लगने वाली सीमा से सटे अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार पाकिस्तानी सैनिक और आठ आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान जनजातीय जिले के गेरियम इलाके में जब सेना ने एक आतंकवादी परिसर पर छापा मारा तो मुठभेड़ में छह आतंकवादी और चार सैनिक मारे गए.
इसमें कहा गया, ‘इस अभियान में वांछित आतंकवादी हजरत जमान उर्फ ख्वारे मुल्ला भी मारा गया.’ एक अन्य घटना में, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने नौशेरा जिले में एक पुलिस दल पर हमला किया. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस दल हिरासत में लिए गए एक आतंकवादी से मिली जानकारी के बाद जमीन के नीचे छिपाए गए विस्फोटकों को बरामद करने के लिए जा रहा था.
इससे पहले 17 अक्टूबर को अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैनिकों और आतंकवादियों के बीच हुई दो भीषण मुठभेड़ों में दो पाकिस्तानी सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए थे. बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 2 आतंकी और 2 पाकिस्तानी सैनिकों मारे गए थे. सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा, ‘मुठभेड़ सोमवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के अस्मान मुंजा इलाके में हुई. यहां सैनिकों ने आतंकियों से मुठभेड़ की, जिनमें से एक को मार गिराया गया और दूसरा घायल हो गया. हालांकि बयान में कहा गया कि भीषण गोलीबारी के दौरान एक सैनिक भी मारा गया.