कराची, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों तंगहाली और बदहाली के बुरे दौर से गुजर रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जहां दुनिया के कई देशों और आईएमएफ से उधार मांगने को लेकर ठोकरें खा रहे हैं. वहीं मुल्क की आवाम के पास खाने को दो वक्त की रोटी भी नहीं है. खाने पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल और हर छोटी-बड़ी चीजों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. पेट्रोल-डीजल बचाने को पाक सेना ने कई सख्त कदम भी अख्तियार किए हैं. ऐसे में अब मुल्क की बदहाली बयां करने वाले नई घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
ताजा मामला पुलिस वैन के जरिये खाना पकाने के तेल (Cooking Oil looting) के स्टॉक को लूटने वाले एक गिरोह का सामने आया है. बताया जाता है कि डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल में खाना पकाने के तेल का स्टॉक ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को लूटा जाता था.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एआरवाई ने बताया कि कराची पुलिस ने कुकिंग ऑयल लूटने वाले एक 3 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. यह गिरोह खाना पकाने के तेल का स्टॉक ले जाने वाली मालवाहक गाड़ी को निशाना बनाता था. कराची पुलिस ने गुरुवार को गार्डन मुख्यालय के पास छापेमारी के दौरान गिरोह के 5 से अधिक संदिग्धों के नाम का खुलासा किया.
पुलिस के मुताबिक कुकिंग ऑयल लूटपाट मामले में गोदाम का मालिक, एक कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी शामिल है. हथियारबंद लोग डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल में खाना पकाने के तेल का स्टॉक ले जाने वाली गाड़ी पर धावा बोलकर उसे लूट लेते थे. पुलिस का कहना है कि पिछले माह दर्जनों लूट की वारदातें हुई थीं. इस तरह की डकैती करने के बाद आरोपी खाने के तेल को गोदाम में छिपा देते थे.
क्लिफ्टन डिवीजन पुलिस ने इस अपराध का पर्दाफाश करने के लिए एक सीक्रेट ऑपरेशन चलाया था. इस माह की शुरुआत में डिफेंस और क्लिफ्टन क्षेत्र में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया और गुप्त ऑपरेशन में दो व्यक्तियों को पकड़ने में मदद मिली. दोनों संदिग्धों अशरफ उर्फ अच्छो और आसिफ पर चोरों के एक गिरोह का नेतृत्व करने का आरोप है, जिन्होंने कराची के पॉश इलाके में कई डकैतियां भी डाली थीं.
न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, क्लिफ्टन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अहमद चौधरी ने कहा कि अच्छो गिरोह के 3 लुटेरे कथित तौर पर पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में हैं. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में आभूषण और अन्य महंगी चीजें भी बरामद की हैं जिनकी कुल कीमत लाखों डॉलर में बताई गई. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी में प्रयोग किए गए हथियार और औजार भी बरामद किये हैं.
क्लिफ्टन एसपी ने दावा किया कि गिरोह में 3 सदस्य शामिल थे और उनका एक साथी खुर्शीद पहले से ही इसी तरह के अपराधों में शामिल होने के कारण जेल में सजा काट रहा था. पुलिस अधिकारी का कहना है कि गिरोह करीब 16 सालों से डकैतियों और लूटपाट की संगीन वारदातों में सक्रिय रहा है.