29.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

इमरान खान को जेल में मिलेगा VIP ट्रीटमेंट, बेड, तक‍िया, गद्दा, परफ्यूम, कूलर सब कराया मुहैया, IG से बोले- सब ठीक है

लाहौर, (वेब वार्ता)। पाक‍िस्‍तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले (Toshakhana Corruption Case) में 3 साल की सजा काट रहे हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान पंजाब प्रांत की अटक ज‍िला जेल (Attock Jail) में बंद हैं जहां पर अब उनको कई नई सुव‍िधाएं मुहैया कराई गई हैं. जेल के शीर्ष पुल‍िस अध‍िकार‍ी के दौरे के दौरान पूर्व पीएम इमरान खान ने उनके सामने सुव‍िधाओं को लेकर संतुष्‍ट‍ि जाह‍िर की है.

पंजाब के आईजी जेल मियां फारूक नजीर ने रविवार को इमरान खान से मुलाकात की जोक‍ि इस माह की शुरुआत से तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में सजा सुनाए जाने के बाद अटक जेल में बंद हैं. 70 साल के पूर्व पीएम इमरान ने अटक जेल (Attock Jail) में असुव‍िधाओं को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद इसकी तरफ कुछ ध्‍यान देते हुए नई सुव‍िधाएं जेल के भीतर स्‍थ‍ित बैरक में मुहैया कराई गई हैं. जेल अधिकारियों के अनुसार अधिकारी ने खान की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए उनके बैरक में लगाए गए कैमरों के स्थान की समीक्षा भी की.

जेल अधिकारियों का कहना है क‍ि पूर्व पीएम खान को जेल कानून के तहत बिस्तर, तकिया, गद्दा, कुर्सी और एयर कूलर मुहैया कराया गया है. एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक उनको एक पंखा, एक प्रार्थना कक्ष, अंग्रेजी अनुवाद के साथ कुरान की एक प्रति, किताबें, एक अखबार, थर्मस, खजूर, शहद, टिशू पेपर और इत्र आद‍ि भी उपलब्‍ध कराया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जब पंजाब आईजी जेल नजीर ने उनसे मुलाकात की तो खान ने अटक जिला जेल में उन्हें प्रदान की गई सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया.

अधिकारियों ने कहा कि खान के नए वॉशरूम में एक वेस्टर्न टॉयलेट सीट, एक वॉश बेसिन है और इसमें साबुन की एक टिकिया, एक एयर फ्रेशनर तौलिया और टिशू पेपर रखे गए हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए 5 डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है, जिनमें से प्रत्येक 8 घंटे काम करते हैं. आईजी जेल की मंजूरी से पीटीआई प्रमुख को खास भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टर द्वारा जांच के बाद एक विशेष टीम द्वारा उन्हें खाना परोसा जाता है. खान की पत्नी और पार्टी की ओर से उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर च‍िंता जताई गई थी. इस सबके बाद ही उनको जेल में अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की गई हैं.

पीटीआई कोर कमेटी ने दावा किया था कि खान को घर से खाना और पानी मंगवाने के अधिकार से वंचित किया जा रहा था संभवतः कारावास के दौरान उनको जहर दिया गया हो. पार्टी ने उनके कारावास को नियमों का उल्लंघन भी माना है. बताते चलें क‍ि इमरान खान की पत्‍नी बुशरा बीबी ने गत शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से अपने पति के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर गहरी च‍िंता जताई थी और उस पर ‘गंभीरता से ध्यान देने’ का आग्रह क‍िया था. उन्होंने यह भी कहा क‍ि था उनकी ब‍िगड़ती सेहत से जीवन को ‘गंभीर खतरा’ है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles