30.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा बोले -पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं हो रहा, बल्कि हो चुका है 

कराची, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान तंगहाली के दौर से गुजर रहा है. देश के हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वह अब दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुका है. महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि देश की आवाम रोटी-पानी के लिए भी मोहताज होती जा रही है. इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है. हम दिवालिया मुल्क के रहने वाले हैं. ख्वाजा आसिफ ने ये भी कहा कि पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं हो रहा, बल्कि हो चुका है.

पीएमएल-एन नेता और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं कर रहा है, बल्कि पहले ही डिफॉल्ट कर चुका है और हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं. दरअसल, ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में एक निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. अपने भाषण के दौरान ख्वाजा आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर निशाना साधा और उन पर पाकिस्तान में आतंकवाद की वापसी की अनुमति देने का आरोप लगाया.

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इमरान खान ऐसा खेल खेला कि अब आतंकवाद हमारी नियति बन गया है. ख्वाजा आसिफ ने देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि हम एक दिवालिया देश के निवासी हैं.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आपने सुना होगा कि एक डिफ़ॉल्ट या दिवालियापन होने वाला है, एक मेल्टडाउन होगा, लेकिन यह पहले ही हो चुका है, ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमारी सभी समस्याओं का समाधान देश में है, लेकिन हम इसके लिए आईएमएफ की ओर देख रहे हैं.

दरअसल, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार गिरावट के साथ अब 3 अरब डॉलर के नीचे पहुंच चुका है. आयात के लिहाज से देखें तो ये महज तीन सप्ताह के लिए ही बचा हुआ है. ऐसे हालातों में पाकिस्तान की पूरी आस अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिलने वाली मदद पर टिकी हुई है, जिसमें लगातार देरी होती जा रही है. आईएमएफ से डील में हो रही लेट-लतीफी को लेकर पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर और इक्विटी निवेश प्रमुख, यूसुफ नजर ने कहा कि वित्त मंत्री इशाक डार के पास ग्लोबल लैंडर आईएमएफ के साथ काम करने या फिर सुधारों का प्लान पेश करने की कोई स्पेशिएलिटी नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर हम पाकिस्तान की इकोनॉमी में जारी तेज गिरावट पर ब्रेक लगने की उम्मीद रखना चाहते हैं, तो फिर वित्त मंत्री इशाक डार को पद से हटाया जाना चाहिए. नजर ने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर हमें आने वाले और भी बुरे दिनों के लिए तैयार रहना होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles