22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

नवाज शरीफ लौटेंगे पाकिस्‍तान, छोटे भाई शहबाज ने किया तारीख का खुलासा

इस्लामाबाद, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान (Pakistan)  मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) आगामी चुनावों में पार्टी के राजनीतिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए 21 अक्टूबर को लंदन से पाकिस्तान लौटेंगे. उनके छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को यह जानकारी दी. नवाज नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं.

शहबाज ने लंदन में नवाज की अध्यक्षता में पीएमएल-एन के शीर्ष नेतृत्व की बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे.’ शहबाज ने बताया कि पार्टी संस्थापक की वापसी पर भव्य स्वागत किया जाएगा. नवाज को 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था. वर्ष 2019 में ‘चिकित्सा के आधार’ पर लंदन जाने की अनुमति दिए जान से पहले वह सात साल तक लाहौर की कोट लखपत जेल में रहे.

सांसदों की आजीवन अयोग्यता को 5 साल तक सीमित करने वाला विधेयक पारित
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) ने सांसदों की आजीवन अयोग्यता को 5 साल तक सीमित करने के लिए चुनाव (संशोधन) विधेयक 2023 पारित किया है. इस संशोधन के पार‍ित होने के बाद से संभावना जताई जा रही थी क‍ि इस साल आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लंदन से वापसी का रास्‍ता साफ हो जाएगा. वह पाक‍िस्‍तान में सक्रिय राजनीति फिर से शुरू कर सकते हैं. नवाज शरीफ को 2017 के एक आदेश के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था. लेकि‍न अब नए संशोधन के बाद उनकी फ‍िर से राजनी‍त‍ि में वापसी करने की संभावना प्रबल हैं.

नए आम चुनाव 60 दिनों के भीतर करवाए जाने थे जरूरी, लेकिन
पाकिस्तान के संविधान के मुताब‍िक नए आम चुनाव 60 दिनों के भीतर करवाए जाने जरूरी हैं लेकिन कुछ कारणों से ये अब अक्‍टूबर मध्‍य तक टल गए हैं. जियो टीवी के मुताब‍िक गठबंधन सरकार के बड़े नेता और वर्तमान में पीएमएल-एन (PML-N) के शहबाज शरीफ के नेतृत्व में दुबई में मौजूदा आर्थिक चुनौतियों और आगामी आम चुनावों सहित महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा हुई. नवाज शरीफ ने अपनी वापसी का रोडमैप तैयार करने के लिए दुबई में कई ‘महत्वपूर्ण’ बैठकें कीं थीं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles