लाहौर (पाकिस्तान), (वेब वार्ता)। उत्तर भारत की सभी नदियां अभी बारिश की वजह से काफी उफान पर हैं. खासकर, उत्तर भारत की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. कई राज्यों में बाढ़ की वजह से हताहत होने की खबरें आ रही हैं. वहीं, पंजाब में एक शख्स के सतलुज नदी की बाढ़ में बह कर पाकिस्तान पहुंच जाने की खबर आ रही है.
गूंगा-बहरा है शख्स
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब से एक शख्स सतलुज नदी की बाढ़ में बह कर पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गया था. रेस्क्यू टीम ने उसकी जान बचा कर जांच एजेंसी को सौंप दिया है. पूछताछ में मालूम हुआ कि ये शख्स गूंगा और बहरा है. पाकिस्तान की रेस्क्यू टीम के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि ये न तो बोल सकता है और न ही सुन सकता है, बस सांकेतिक भाषा समझता है. लेकिन अधिकारियों को उसके हाथ पर मिले टैटू के निशान से मालूम हुआ कि ये हिंदू है और भारत से बह कर यहां पहुंचा है.
पंजाब से पहुंचा लाहौर
पाकिस्तान की रेस्क्यू टीम के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को लाहौर से 79 किलोमीटर दूर पंजाब के कसूर जिले के गंडा से सतलुज में बहकर यहां पहुंचा है. मेडिकल जांच के बाद उसे खुफिया विभाग को सौंप दिया गया था.
टैटू से हुई पहचान
पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने बताया कि शख्स की पहचान उसके हाथ पर हिंदी भाषा में गुदे टैटू की वजह से हो पाई. इस शख्स की सतलुज में डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पंजाब राज्य अभी भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है. इस बाढ़ में 40 गांव समा गए हैं, और 48 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.