लाहौर. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) में मचा उठापटक का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पार्टी के पूर्व प्रांतीय विधायकों ने ‘डेमोक्रेट’ नाम से एक नया ग्रुप बनाया है. इस नए ग्रुप का नेतृत्व पार्टी छोड़ चुके पंजाब के पूर्व गृह मंत्री हाशिम और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. मुराद रास के हाथों में है.
ग्रुप को लेकर डॉ. मुराद रास ने कहा कि यह ग्रुप, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग क्वैड (पीएमएल-Q) सहित देश के किसी भी अन्य बड़े राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन नहीं करेगा. पूर्व मंत्री ने यह भी कहा है कि यह ग्रुप पाकिस्तान के चुनाव आयोग में पंजीकृत नहीं होगा.
ताकत बढ़ाने में जुटे हैं डोगर-रास
डोगर-रास के डेमोक्रेट ग्रुप का दावा है कि उसके पास कथित तौर पर पूर्व प्रांतीय और संघीय मंत्रियों सहित करीब 35 पूर्व एमपी और एमएनए का समर्थन है. तेजी से एक अलग इकाई के रूप में उभरने या अधिक से अधिक समर्थन जोड़ने के लिए ग्रुप लगातार बैठकों पर बैठकें कर रहा है. हालांकि डेमोक्रेट ग्रुप ने अपनी ताकत का खुलासा नहीं किया है बस उनका यह कहना है कि फिलहाल उनके ग्रुप में कोई महिला सदस्य नहीं है.
हम पीटीआई की हिंसक राजनीति को नहीं मानते
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार पीटीआई को बड़े झटके लग रहे हैं. पार्टी में पलायन का दौर जारी है, और डोगर और डॉ. रास सहित कई दिग्गज नेताओं सहित विधायकों ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है. वहीं कुछ ने तो राजनीति से ही किनारा कर लिया है. डॉ. रास, पार्टी की जो वर्तमान में दुर्दशा हो रही है, जिसकी वजह से देश भर में हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं को तीखी आलोचना के साथ गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा, उसकी वजह पार्टी अध्यक्ष के सलाहकारों को मानते हैं. पूर्व मंत्री का कहना था कि हम पीटीआई की हिंसक राजनीति को नहीं मानते हैं.
वो जो छोड़ गए पार्टी…
ग्रुप बनाने की खबर से एक दिन पहले ही पंजाब के विधायक रज़ा नसर उल्लाह घुम्मन ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी. रज़ा 2018 के मध्य में पीटीआई में शामिल हुए थे, इससे पहले वह पीएमएल-एन एमपीए में थे. रजा का कहना था कि वह कुछ दिनों तक राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाकर रखेंगे. जहां कुछ लोगों ने राजनीति से किनारा करने का मन बना लिया है, वहीं कुछ नेता दूसरी बड़ी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं या होने की कोशिश में हैं. वहीं दूसरी ओर, महमूद मौलवी, फवाद चौधरी और सिंध के पूर्व गवर्नर इमरान इस्माइल सहित पीटीआई के कुछ पूर्व सदस्यों ने जेल में बंद पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ बैठक की.