22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

फिर फंसे इमरान खान! अवैध था बुशरा बीबी के साथ निकाह, मुफ्ती ने अदालत में बताया शादी का सच

इस्लामाबाद, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इमरान खान और बुशरा बीबी का निकाह कराने वाले मुफ्ती सईद ने अदालत में कहा है कि बुशरा बीबी के साथ इमरान खान का निकाह अवैध था. पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान और बुशरा बीबी का निकाह कराने वाले मुफ्ती सईद ने बुधवार को एक अदालत से कहा कि इमरान खान का निकाह गैरकानूनी और इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है. मुफ्ती ने इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ अवैध विवाह के एक मामले में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश नसर मिनुल्ला के समक्ष गवाही दी.

मुफ्ती सईद ने अदालत में कहा कि इमरान ने 1 जनवरी, 2018 को उनसे फोन पर संपर्क किया और बुशरा बीबी के साथ निकाह करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि उनके इमरान के साथ अच्छे संबंध हैं क्योंकि वह उनकी कोर कमेटी के सदस्य हैं. मुफ्ती सईद के मुताबिक बुशरा बीबी के साथ एक महिला भी थी जिसने खुद को उनकी बहन बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने महिला से पूछा कि क्या इस्लाम के सिद्धांतों के अनुसार निकाह किया जा सकता है. उसके पूछने पर महिला ने जवाब दिया कि निकाह की शरीयत की सभी शर्तें पूरी हो गई हैं.

निकाह के समय पूरी नहीं हुई थी इद्दत की अवधि
मुफ्ती ने अदालत को बताया कि उसने महिला के आश्वासन पर एक जनवरी 2018 को निकाह कराया गया. उन्होंने कहा कि इमरान ने फरवरी में उनसे संपर्क किया और उनसे फिर से निकाह करने का अनुरोध किया. मुफ्ती के मुताबिक, इमरान ने उन्हें बताया कि पहले निकाह के समय बुशरा बीबी की इद्दत की अवधि पूरी नहीं हुई थी क्योंकि नवंबर 2017 में उनका तलाक हो गया था.

इमरान ने उनसे कहा कि एक भविष्यवाणी के अनुसार, अगर वह 1 जनवरी को बुशरा बीबी से शादी कर लेते हैं, तो वह प्रधानमंत्री बन जाएंगे. मुफ्ती सईद ने आगे बताया कि इमरान ने खुद उन्हें बताया कि उनका निकाह अवैध था. उन्होंने कहा कि यह जानते हुए भी कि उनकी शादी गैरकानूनी है, उन्होंने निकाह किया.

खान फिलहाल तोशखाना भ्रष्टाचार केस में आरोपों का सामना कर रहे हैं. पाकिस्तान में तोशाखाना एक सरकारी विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुखों, विदेशी हस्तियों द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है. इमरान खान पर तोशाखाने में रखे गए तोहफों (जिसमें उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री होने के नाते मिली एक महंगी घड़ी भी शामिल है) को कम दाम पर खरीदने और फिर उन्हें बेचकर लाभ कमाने का आरोप है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles