लाहौर, (वेब वार्ता)। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और पाकिस्तानी फौज के निशाने पर अब इमरान खान की आर्थिक रीढ़ की हड्डी के रखवाले आ गए हैं. बताया जाता है कि पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में शामिल इमरान खान की पार्टी के पूर्व विधायक के घर पर उनके विरोधियों ने आईईडी विस्फोटक प्लांट किए थे. सोमवार देर रात अज्ञात कथित आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा के स्वात इलाके में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के क्षेत्रीय प्रमुख और पूर्व विधायक फजल हकीम के घर पर आईईडी विस्फोटक लगाया.
फसल हकीम के घर के बाहर और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक अज्ञात कथित आतंकवादी पहले सड़क पर आकर फजल हकीम के घर की रेकी करता है. फिर सामने से एक वाहन और एक बच्चे के आने पर कथित आतंकवादी आगे जाकर रुक जाता है और फिर वापस आकर तेजी से पूर्व विधायक के घर के दरवाजे पर आईईडी विस्फोटक लगा देता है, जिससे यदि दरवाजा खुले तो यह आईईडी विस्फोट कर जाए और निकलने वालों की मौत हो जाए.
वीडियो में साफ तौर पर यह भी दिखाई दे रहा है कि इस आईईडी विस्फोटक लगाने वाले कथित आतंकवादी को यह भी पता है कि आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. लिहाजा वह पूरी तरह से अपना चेहरा छुपाते हुए विस्फोटक लगाने के काम को अंजाम देता है और उसके बाद तेजी से वहां से चला जाता है. लेकिन आतंकवादी की यह हरकत दूसरे लोगों द्वारा देख ली जाती है और इसके बाद पुलिस को सूचना दी जाती है जिसके बाद स्वाद का बम निरोधक दस्ता आकर इस आईईडी विस्फोटक को निष्क्रिय करता है.
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के क्षेत्रीय प्रमुख फजल हकीम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेहद करीबी बताए जाते हैं और पाकिस्तान के सबसे अमीर राजनेताओं की सूची में शामिल हैं. पाकिस्तान असेंबली के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक फजल हकीम के पास 5 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है. वह अगस्त 2018 से जनवरी 2023 तक खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय विधानसभा के सदस्य रहे. उन्होंने 10वीं प्रांतीय विधानसभा के सदस्य के रूप में भी कार्य किया.
पाकिस्तान के सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक फजल हकीम खान के पास 528.58 मिलियन रुपये की संपत्ति है. उनके स्वामित्व वाली सिर्फ दो व्यावसायिक इमारतों की कीमत 455 मिलियन रुपये लगाई गई है. उनके पास 4 मिलियन रुपये मूल्य के 800 ग्राम सोने के आभूषण भी हैं. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों और पाकिस्तानी फौज का मानना है कि फजल हकीम के पास मौजूद पैसे से इमरान खान की पार्टी के एक बड़े तबके को मदद मिल रही है. साथ ही फजल हकीम पाकिस्तानी प्रशासन और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के दबाव में भी नहीं आया, जिसके चलते उसे पिछले दिनों जान से मारने की धमकी भी मिली.
उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस धमकी की शिकायत भी की, लेकिन उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई. इसके बाद फजल हकीम के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया, हालांकि पेशावर उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह फजल हकीम की गिरफ्तारी वारंट पर भी रोक लगा दी. इसके बाद अचानक गत देर रात कथित अज्ञात आतंकवादी ने फजल के घर के दरवाजे पर आईईडी विस्फोटक लगा दिया.
खुफिया सूत्रों का मानना है कि यह आईईडी विस्फोटक लगाना वास्तव में फजल हकीम को मौत की धमकी देना है, जिससे वह इमरान खान का साथ छोड़ दें. ध्यान रहे कि पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसियों के दबाव में अब तक 100 से ज्यादा इमरान के विश्वसनीय साथी उनका साथ छोड़ चुके हैं और अब खुफिया एजेंसी और पाकिस्तान फौज की निगाहें उन लोगों पर हैं जिनके जरिए इमरान खान और उनकी पार्टी को बड़े पैमाने पर आर्थिक मदद मिल रही है.