29.1 C
New Delhi
Saturday, September 30, 2023

‘बच्चों से मिलने के लिए तड़प रही अंजू, अगले महीने लौटेगी भारत’

-पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह बोला- मानसिक रूप से है परेशान

पेशावर, (वेब वार्ता)। भारत से पाकिस्तान जाकर अपने दोस्त से निकाह करने वाली अंजू को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है. वह अगले महीने स्वदेश यानि भारत लौट सकती है. यह बात उसके पाकिस्तानी पति ने कही है. उसने कहा कि अंजू ‘मानसिक रूप से परेशान है और अपने दो बच्चों की शिद्दत से कमी महसूस कर रही है.’ अंजू ने 25 जुलाई को इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था और अपना नाम फातिमा रख लिया था.

अंजू ने अपने खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले के निवासी फेसबुक दोस्त नसरुल्लाह के साथ रहने लगी और उसने धर्मांतरण के बाद उससे निकाह कर लिया था. दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से 2019 में हुई थी. नसरुल्ला ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए फोन पर कहा, ‘‘फातिमा (अंजू) अगले महीने भारत लौटेगी.’’ उसने कहा, ‘‘वह मानसिक रूप से परेशान है और अपने बच्चों की बड़ी ही शिद्दत से कमी महसूस कर रही है. उसके पास वापस लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.’’

नसरुल्लाह को अंजू की मानसिक सेहत बिगड़ने का डर
अंजू का नसरुल्लाह से पहले राजस्थान में रहने वाले अरविंद से विवाह हुआ था और दोनों की 15 साल की एक बेटी और छह साल का एक बेटा है. नसरुल्ला ने कहा कि वह नहीं चाहते कि अंजू की मानसिक सेहत और खराब हो. उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर है कि वह अपने देश जाकर बच्चों से मिले.’’

अंजू को भारत पहुंचाने तैयार कराए जा रहे दस्तावेज
उसने कहा कि दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह वापस लौट जाएगी. नसरुल्ला ने कहा, ‘‘इसमें कुछ समय लगेगा और संभव है कि वह अगले महीने भारत लौटे.’’ अंजू के पाकिस्तानी पति ने कहा कि अगर उसे वीजा मिलता है तो वह भी भारत जाएगा. अंजू और उसका पति नसरुल्ला इस साल अगस्त में शादी करने के बाद पहली बार एक दिन के दौरे पर पेशावर आए थे.

दिलीप कुमार और शाहरुख खान का देखा पुश्तैनी मकान
जानकारी के मुताबिक, अंजू ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार और शाहरुख खान के पेशावर स्थित पुश्तैनी मकान को देखने की इच्छा जताई थी. अंजू ने कहा, ‘‘मैंने पश्तो भाषा के कुछ शब्द सीखे हैं. पाकिस्तान आने से पहले मुझे बिलकुल अहसास नहीं था कि मैं यहां प्रसिद्ध हो जाऊंगी.’’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles