लॉस एंजेलिस, (वेब वार्ता)। लॉस एंजेलिस में रहने वाले कपल की उस वक्त लॉटरी लग गई जब वो अपने घर के बेसमेंट की सफाई कर रहे थे. बेसमेंट में उन्हें 20वीं सदी के पुराने सिक्कों से भरा एक खजाना मिला. हार्ड कॉपर के बने इन सिक्कों की कुल संख्या एक मिलियन हैं. इनकी कुल कीमत 10 हजार डॉलर बताई जा रही है. हालांकि अब इस कपल के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि सिक्के इतने पुराने और बड़ी संख्या में हैं कि कोई भी बैंक इन्हें एक्सचेंज करने को तैयार नहीं है.
लॉस एंजेलिस के मीडिया संस्थान केटला से बातचीत के दौरान जॉन रेयेस ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी घर में मारम्मत कार्य करवाने से पहले उसकी सफाई कर रहे थे. इस दौरान हमें मेरे ससुर के पुराने घर से करीब एक मिलियन डॉलर के सिक्के मिले. यह सिक्के पुराने बक्से और बैंक के बैग में मिले. बेसमेंट के अंदर कोने में एक छोटी सी जगह पर ये सिक्कों के बैग रखे थे.
पिता ने बेसमेंट में छुपाकर रखे थे सिक्के
जॉन रेयेस की पत्नी का कहना है कि उसके पिता जर्मन के इमिग्रेंट हैं. एक वक्त पर वो इस घर में रहा करते थे. हम इस घर को मरम्मत कर फिर से बनाने का प्लान कर रहे थे. हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि कोई भी बैंक इन सिक्कों को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. एक बैंक ने हमें कहा है कि उनके पास इतनी जगह ही नहीं है जो इन सिक्कों को सुरक्षित स्टोर करके रख सकें.
ऑनलाइन खरीदार ढूंढ़ रहा परिवार
जॉन रेयेस अब इन सिक्कों के लिए ऑनलाइन खरीदार की तलाश कर रहे हैं. 10 हजार डॉलर की कीमत के इन प्राचीन सिक्कों की कीमत इस परिवार ने ढाई गुना ज्यादा यानी 25 हजार डॉलर सेट की है. उनका मानना है किस इन सिक्कों को खरीदने में कोई ना कोई जरूर दिलचस्पी दिखाएगा. इंसाइड की रिपोर्ट के अनुसार अगर इस परिवार को 25 हजार डॉलर की कीमत इन सिक्कों के एवज में मिली तो यह अब तक कि प्राचीन सिक्कों की अमेरिका में सबसे बड़ी बोली होगी. अबतक प्राचीन सिक्कों की सबसे बड़ी बोली 20 हजार डॉलर तक गई है.