26.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

‘उसकी कोई कीमत नहीं’ अमेरिका में पुलिसवाले ने भारतीय छात्रा को मारी टक्कर, मौत पर हंसता दिखा- सामने आया Video

न्यूयॉर्क, (वेब वार्ता)। अमेरिका में पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्रा की मौत के मामले में एक बॉडी कैमरा फुटेज की जांच चल रही है. इस फुटेज में छात्रा को टक्कर मारने के बाद पुलिस अधिकारी को फोन कॉल पर हंसते और मजाक करते हुए बात करते हुए देखा जा सकता है.

साउथ लेक यूनियन में नॉर्थ-ईस्टर्न यूनिवर्सिटी की 23 वर्षीय छात्रा जाह्नवी कंडुला 23 जनवरी को डेक्सटर एवेन्यू नॉर्थ और थॉमस स्ट्रीट के पास टहल रही थी, इसी दौरान उसे सिएटल पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी.

बुधवार को केआईआरओ 7 न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, फुटेज में सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड के वाइस प्रेसिडेंट डैनियल ऑडेरर को गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है और उन्हें गिल्ड के प्रेसिडेंट माइक सोलन के साथ एक कॉल में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘उसकी (जाह्नवी) कुछ खास कीमत नहीं थीं.’ “वह मर चुकी है” कहने के तुरंत बाद, कंडुला का जिक्र करते हुए ऑडेरर हंसते हुए कहते हैं, ‘वह एक रेगुलर पर्सन है.’ फिर वह कहते है, ‘बस 11,000 डॉलर का एक चेक लिखो, वैसे भी वह 26 साल की थी, उसकी कुछ खास कीमत नहीं थी.’

ऑडरर ने यह भी सफाई दी कि डेव  50 (मील प्रति घंटा) जा रहा था और यह एक प्रशिक्षित ड्राइवर के लिए कंट्रोल से बाहर नहीं है. जून में जारी एक पुलिस जांच में पाया गया कि डेव कॉल पर बात करते हुए 74 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे, इस दौरान उन्होंने कंडुला को टक्कर मारी, जो 100 फीट से अधिक दूर जाकर गिरी. सिएटल पुलिस डिपार्टमेंट ने सोमवार को बताया कि, ‘ऑडरर की कॉल के वीडियो की पहचान विभाग के एक कर्मचारी द्वारा रूटीन जांच के दौरान की गई. इसके बाद वीडियो को पुलिस प्रमुख एड्रियन डियाज़ को भेजा गया.

पुलिस ने बयान बताया कि कर्मचारी और वीडियो को पुलिस जवाबदेही कार्यालय (ओपीए) में भेजा गया है. उन्होंने आगे बताया कि वीडियो को “पारदर्शिता के लिए” जारी किया है. सिएटल पुलिस डिपार्टमेंट ने कहा कि वह वीडियो पर तब तक कोई कमेंट नहीं करेगा जब तक कि ओपीए अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती. 

कंडुला ने साल 2021 में आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के अदोनी से अमेरिका पढ़ाई के लिए गई थी. उनके रिश्तेदार, अशोक मंडुला, जो टेक्सस में रहते हैं, ने सिएटल टाइम्स को बताया, ‘परिवार के पास कहने के लिए कुछ नहीं है… सिवाय इसके कि मुझे हैरानी है कि क्या इनके लिए बेटियों या पोतियों की कोई कीमत है. जीवन तो जीवन है.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles