इस्लामाबाद, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान में इस साल नौ मई को सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान के खिलाफ अभूतपूर्व हिंसा देखने को मिली थी। इसको लेकर एक संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने यहां आतंकवादी रोधी अदालत को बताया कि साजिश रचने में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान और उनकी पार्टी के कई नेता सीधे तौर पर शामिल थे। भ्रष्टाचार के एक मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान को अर्द्धसैनिक रेंजर्स के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसके पंजाब प्रांत में जमकर हिंसा हुई थी। इसकी जांच के लिए एक संयुक्त जांच दल का गठन किया गया था।