16.1 C
New Delhi
Wednesday, November 29, 2023

यहां च्युइंगम से सजी है 8 फीट ऊंची दीवार, ईंटे तक नहीं आतीं नजर, लोगों की शरारत बन गई परंपरा!

सिएटल, (वेब वार्ता)। च्युइंगम खाना बहुत लोगों को पसंद होता है पर वो उसका निस्तारण अच्छे से नहीं करते. ऐसे बहुत कम लोग हैं जो उसे कायदे से, किसी कागज में लपेटकर कूड़ेदान में फेंके. चबाने लेने के बाद, लोग उसे यहां-वहां फेंक देते हैं या फिर कोने-अतरे में चिपका देते हैं. पर अमेरिका में एक दीवार है, जहां लोग छुपाकर नहीं, खुलेआम च्युइंगम (Chewing Gum on Wall) चिपकाकर चले जाते हैं. इस वजह से ये दीवार अब च्युइंगम से सज चुकी है. इसपर हजारों च्युइंगम चिपके हैं, इस वजह से इस दीवार को सबसे ज्यादा कीटाणु वाली जगह के तौर पर भी देखा जाता है.

सीक्रेट सिएटल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वॉशिंग्टन के सिएटल (Seattle, USA) में ‘Wall of Gum’ या फिर ‘Gum Wall’ के नाम से एक दीवार है. इसे जब आप देखेंगे, तो हैरान हो जाएंगे. वो इसलिए क्योंकि इस दीवार पर हजारों च्युइंगम चिपके हुए हैं. नहीं, ये ताजे, बिना चबाए हुए च्युइंगम नहीं हैं, बल्कि लोगों द्वारा चबाने के बाद यहां चिपकाए गए हैं. इस कारण से साल 2009 में इस दुनिया के उन 5 दार्शनिक स्थलों में शुमार किया गया था, जहां सबसे ज्यादा कीटाणु पाए जाते हैं. इस दीवार की ऊंचाई 8 फीट है और ये 50 फीट लंबी है.

दीवार पर हैं हजारों च्युइंगम
ये दीवार मार्केट थिएटर के पास है. 1993 से यहां च्युइंगम चिपकाने का रिवाज शुरू हुआ था. टिकट धारक लाइन में खड़े रहते थे और अंदर जाने का इंतेजार करते थे. बोर होते-होते वो वहां च्युइंगम चिपका देते थे. धीरे-धीरे आसपास से गुजरने वाले लोग भी ऐसा ही करने लगे. ये जगह पर्यटन स्थल तब बनी, जब साल 2009 में फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन की फिल्म ‘लव हैपन्स’ में इस दीवार का एक दृश्य दिखाया गया था, जिसमें एक्ट्रेस च्युइंगम चिपकाती दिखी थीं.

शरारत बनी प्रथा
तब से यहां हजारों लोग आने लगे और च्युइंगम चिपकाने लगे. कई बार ऐसा भी वक्त आया कि दीवार पर इतने च्युइंगम थे कि उसकी ईंटे तक नहीं नजर आती थीं. हालांकि, साल 2015 में दीवार को पूरी तरह से साफ करवाया गया. मजदूरों को 130 घंटे का वक्त लगा और 1 टन से ज्यादा च्युइंगम यहां से हटाया गया. दीवार को साल 2018 में एक बार फिर साफ किया गया पर सिर्फ 5 महीनों के अंदर उसने अपने पुराने लुक को हासिल कर लिया. शुरू-शुरू में लोग सिर्फ मौज-मस्ती में यहां च्युइंगम चिपकाते थे. दुकानदार रोकते भी थे, पर लोग नहीं मानते थे. मगर अब यहां च्युइंगम चिपकाना प्रथा जैसा हो गया है. प्रेमी जोड़े अपने प्यार को अमर करने ख्याल से साथ में आकर यहां च्युइंगम चिपकाते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles