34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

Uber का नकली ड्राइवर बन किया किडनैप, छोटी पर्ची और महिला की चालाकी ने बचाई जान, जानें

एरिजोना, (वेब वार्ता)। अमेरिका के एरिजोना में एक धोखेबाजी की भयावह घटना सामने आई है. एक महिला को एक अपराधी ने नकली उबर ड्राइवर बनकर किडनैप कर लिया. ये घटना 22 अगस्त की बताई जा रही है. हालांकि, महिला बड़ी ही चालाकी से और एक अनजान शख्स की मदद से पुलिस से संपर्क करने में सफल रही. उसकी बुद्धि तत्परता की वजह से किडनैपर की गाड़ी को ट्रैक करके पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और महिला को बचा लिया है. किडनैपर की पहचान 41 वर्षीय जैकब विल्होइट के रूप में हुई. शख्स विग पहन कर नकली कैब ड्राइवर बना हुए था.  

दरअसल, महिला के परिजनों ने सोमवार 21 अगस्त को पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. उधर, किडनैपर 22 अगस्त की शाम 5 बजे महिला को लेकर शेवरॉन फ्यूल स्टोर पर पहुंचा था. उसके गाड़ी में फ्यूल भराने के दौरान महिला ने किसी तरह एक पर्ची अनजान शख्स को थमा दी. उसकी पर्ची पर लिखा हुआ था, ‘कृपया मदद करें! 911 को कॉल करें, ब्लू होंडा वैन.. किंग्समैन लॉस वेगास की ओर जा रही है.’ महिला ने अंजान शख्स को वो सारी सूचना प्रदान कर दी जिससे किसी को भी सारा माजरा समझ में आ जाए. 

शख्स ने भी देर न करते हुए उसने पुलिस को फोन मिला दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उस अंजान शख्स से महिला और किडनैपर की सभी जानकारियां ली. शख्स ने महिला द्वारा बताई गई जानकारी पुलिस दी, इसके अलावा उसने किडनैपर और महिला के ड्रेस की बारे में भी पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी किडनैपर को पकड़ लिया और उसके चुंगल से महिला को सुरक्षित बचा लिया. महिला की इस चालाकी की चर्चा पूरे एरिज़ोना में हो रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles