19.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

अब दुनिया में मचेगा हड़कंप! सऊदी अरब और रूस ने मिलाया हाथ, ले लिया ये फैसला

नई दिल्‍ली, (वेब वार्ता)।  तेल उत्‍पादक देश सऊदी अरब (Saudi Arabia) और रूस (Russia) ने बीते कुछ समय में ही अरबों डॉलर की अतिरिक्‍त कमाई कर डाली है और यह कमाई इन दोनों देशों को कच्‍चे तेल के कम उत्‍पादन करने की घोषणा के बाद हुई है. जुलाई 2023 में इन दोनों देशों ने तेल उत्‍पादन में कटौती करने का ऐलान किया था. इन दोनों देशों के कारण दुनिया के अन्‍य देशों में तेलों की कीमत पर सीधा असर पड़ा और कच्‍चे तेल की कीमत तेजी से बढ़ गई थी.

इस बारे में वॉल स्‍ट्रीट जर्नल ने अपनी खबर में खुलासा करते हुए बताया है कि यह कमाई इसी बढ़ी हुई कीमत के कारण हुई है. वॉल स्‍ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक अप्रैल से जून के बीच की अवधि की तुलना में रूस ने इस तिमाही तेल निर्यात से 2.8 अरब डॉलर की अतिरिक्‍त कमाई हुई तो सऊदी अरब ने 2.6 अरब डॉलर की अतिरिक्‍त कमाई हुई है.

अगले तीन महीनों तक जारी रहेगी कटौती, कच्‍चे तेल के दाम और बढ़ेंगे
दरअसल, जुलाई 2023 में कच्चे तेल की कीमत लगभग 76 डॉलर प्रति बैरल थी जो अब बढ़कर 93 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. अखबार ने कहा है कि दोनों देश उत्‍पादन में कटौती को अगले तीन महीनों तक जारी रखेंगे. इससे कच्‍चे तेल की कीमत में और उछाल आ सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles