वाशिंगटन, (वेब वार्ता)। भारत का चंद्रयान-3 चंद्रमा की सतह पर इतिहास रचने को तैयार है. इस समय पूरी दुनिया की नजरें भारत के इसरो के चंद्र मिशन पर टिकी हुई हैं. इस दौरान एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि चंद्रयान-3 का बजट हॉलीवुड के क्रिस्टोफर नोलन की विज्ञान-फंतासी आधारित फिल्म ‘इंटरस्टेलर’ से भी कम है. ट्वीट के वायरल होने के बाद टेस्ला और X के प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, “मिशन भारत के लिए अच्छा है.”
एक्स पर @Newsthink नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है जिसमें चंद्रयान-3 और इंटरस्टेलर मूवी का पोस्टर लगाया हुआ है. इस पोस्ट में लिखा है, ‘आपको आश्चर्य होगा, चंद्रयान-3 का बजट ($75 मिलियन) हॉलीवुड फिल्म इंटरस्टेलर ($165 मिलियन) से कम है.’ इस ट्वीट पर एलन मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. आपको बताते चले साल 2013 में भारत मार्स मिशन के गगनयान का बजट भी हॉलीवुड फिल्म ‘ग्रेविटी’ से काफी कम था. फिल्म ग्रेविटी का बजट 644 करोड़ रुपये था जबकि गगनयान का बजट मात्र 470 करोड़ रुपये था.
14 जुलाई 2023 को लॉन्चिंग के दिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि चंद्रयान-3 को महज 75 मिलियन डॉलर (करीब 615 करोड़ रुपये) से भी कम बजट में बनाया गया है. बाद में एएनआई की एक रिपोर्ट ने इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रयान-3 की स्वीकृत लागत ₹ 250 करोड़ (लॉन्च वाहन लागत को छोड़कर) है. वहीं, डॉलर से रुपये में बदल कर इंटरस्टेलर की लागत देखी जाए तो इसका कुल बजट लगभग 1,200 करोड़ होगा.
वहीं, फिल्मों की लागत की बात की जा रही है तो ‘आदिपुरुष’ भी पीछे नहीं है. इसकी कुल लागत 700 करोड़ थी. हालांकि, इसका आधिकारिक डेटा हमारे पास उपलब्ध नहीं है. चंद्रयान-3 में 2 मीटर लंबा लैंडर शामिल है, जिसे चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास एक रोवर तैनात करने के लिए डिजाइन किया गया है, जहां प्रयोगों की एक श्रृंखला के दौरान यह तकरीबन दो सप्ताह यानी 14 दिनों तक काम करेगा. वहीं, विक्रम लैंडर की कुल दूरी तय करने की क्षमता मात्र 500 मीटर है जो इतने ही दिनों में तय करते हुई चांद के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगा.