वाशिंगटन, (वेब वार्ता)। अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी जोश पॉल ने इजरायल को सैन्य सहायता बढ़ाने के बाइडन प्रशासन के फैसले पर अपना इस्तीफा दे दिया है. इजरायल (Israel) पर आतंकी संगठन हमास (Hamas) ने हमला किया था और इसके बाद दोनों के बीच जंग जारी है. दोनों ओर से हमले हो रहे हैं. इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने तेल अवीव (Tel Aviv) पहुंच कर इजरायल के प्रति अपना समर्थन का ऐलान कर दिया था.
इससे नाराज होकर अमेरिका के ब्यूरो ऑफ पॉलिटिकल-मिलिट्री अफेयर्स के निदेशक जोश पॉल ने अपने असहमति नोट को ऑनलाइन प्रकाशित की है. इस इस्तीफे को लेकर चर्चा हो रही है और इसे बाइडेन की विदेश नीति पर आंतरिक संघर्ष का एक दुर्लभ प्रदर्शन कहा गया है. जोश पॉल ने बाइडन प्रशासन की प्रतिक्रिया को ‘बौद्धिक दिवालियापन’ पर आधारित ‘एक आवेगपूर्ण प्रतिक्रिया’ बताया है.
वही गलतियां दोहरा रहे, जो पिछले दशकों में कीं
उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी समर्थन इजरायल और फिलिस्तीन दोनों के लिए गहरी पीड़ा का कारण बनेगा. अमेरिका ने खुले तौर पर इजरायल को समर्थन दिया है और उसके हमास को खत्म करने के हमलों को सही ठहराया है. जोश पॉल ने कहा है कि मुझे डर है कि हम वही गलतियां दोहरा रहे हैं जो हमने पिछले दशकों में की हैं, और मैं लंबे समय तक इसका हिस्सा बनने से इनकार करता हूँ. इधर, अमेरिकी मीडिया ने बताया कि बाइडन प्रशासन इजरायल को कम से कम $40 बिलियन की सैन्य सहायता प्रदान कर रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
‘अमेरिका आंख मूंदकर एक पक्ष का समर्थन कर रहा है’
जोश पॉल ने कहा कि वाशिंगटन का “एक पक्ष को अंधा समर्थन” नीतिगत निर्णयों की ओर ले जा रहा है जो “अदूरदर्शी, विनाशकारी, अन्यायपूर्ण और उन मूल्यों के विपरीत हैं जिनका हम सार्वजनिक रूप से समर्थन करते हैं. पॉल ने इजराइल पर हमास के अचानक हमले की समान रूप से निंदा की. यह भी कहा कि इजरायली सेना की प्रतिक्रिया “केवल इजरायली और फिलिस्तीनी लोगों दोनों के लिए अधिक और गहरी पीड़ा का कारण बनेगी- और यह दीर्घकालिक अमेरिकी हित नहीं है. पॉल बीते 11 सालों से अफसर की भूमिका में थे. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका द्वारा इजरायल को सैन्य सहायता भेजने से देश को नागरिकों की संख्या की परवाह किए बिना गाजा में अनियंत्रित रूप से हमले की खुली छूट मिल जाएगी.