26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

Minuteman 3 Missile: अमेरिका ने मिनटमैन-3 मिसाइल का किया परीक्षण, 10 हजार KM है रेंज, जानें खासियत

वॉशिंगटन, (वेब वार्ता)। सुपरपॉवर अमेरिका ने मिनटमैन-3 (Minuteman 3 Missile) का सफल परीक्षण किया है. मिसाइल टेस्ट कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस पर एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड एयरमैन और नेवी एयरक्रू की एक संयुक्त टीम द्वारा किया गया है. यह 19 अप्रैल की सुबह 5.11 मिनट पर लॉन्च की गई.

अमेरिकी वायु सेना ने शंकाओं को दूर करते हुए कहा, ‘इस तरह के परीक्षण पहले भी 300 से अधिक बार हो चुके हैं, इसका वर्तमान विश्व की घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है.’ एयरफोर्स ने स्पष्ट किया कि यह लॉन्च नियमित गतिविधियों का हिस्सा है. इसका उद्देश्य यह प्रदर्शित करना है कि 21वीं सदी के खतरों को रोकने के लिए अमेरिका का न्यूक्लियर डेटरेंट सुरक्षित, विश्वसनीय और प्रभावी रहे.

एयरफोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड की रिपोर्ट के अनुसार, मिसाइल के परीक्षण के बाद कमांडर जनरल थॉमस ए. बुसिएरे ने कहा, ‘हमारी वायु सेना में सामरिक प्रतिरोध सबसे महत्वपूर्ण मिशन है और यही अमेरिका की रक्षा की आधारशिला है. हमारे आदेश की नींव और हमारे मिशन को अंजाम देने की हमारी क्षमता स्ट्राइकर एयरमैन के कारण है, और मुझे उनकी क्षमताओं पर पूर्ण और अटूट विश्वास है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम वैश्विक हमले करने के लिए कभी भी और कहीं भी अपने परमाणु बलों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका की रक्षा के लिए तैयार हैं.’

क्या है मिनटमैन-3 की खासियत?
Minuteman III, अमेरिकी वायु सेना में 50 वर्षों से सेवा में है. इसे पहली बार 1970 में तैनात किया गया था. इसकी स्पीड 24000 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जाती है. इसकी ऑपरेशन रेंज 10 हजार किलोमीटर बताई गई है. मिनटमैन का पूरा नाम LGM-30G Minuteman-III है.  LGM में L का अर्थ साइलो लॉन्च मिसाइल से है, क्योंकि यह जमीन में बने अंडरग्राउंड साइलो में रखी जाती है. G का अर्थ ग्राउंड अटैक और M का अर्थ गाइडेड मिसाइल है. यह वारहेड से लैस मिसाइल है जो युद्ध के समय परमाणु बम ले जाने में सक्षम है. Minuteman III अमेरिका के परमाणु शस्त्रागार में जमीन से चलने वाली एकमात्र अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. यह दुनिया में कहीं भी अपने टारगेट को भेदने की ताकत रखती है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles