16.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

‘हमास का नामोनिशान मिटा दे’, विवेक रामास्वामी ने किया इजरायल का समर्थन

वाशिंगटन, (वेब वार्ता)। अमेरिका के रिब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के दावेदार विवेक रामास्वामी ने रविवार को हमास पर इजरायल के हमले का समर्थन किया है. भारतीय मूल के रामास्वामी ने एक यहूदी सम्मेलन में कहा कि इजरायल को एक आतंकी हमले का पूरी ताकत से जवाब देने का पूरा अधिकार है. सम्मेलन में हमास पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि, ‘इजरायल को दुश्मनों को समझाने के लिए अपनी ताकत की भाषा का इस्तेमाल करना ही चाहिए.’

फिलिस्तीनी अरब देश चलें जाएं
अपने भाषण में उन्होंने फिलिस्तीनियों को अरब देश जाने की भी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि इजरायल-फिलिस्तीन विवाद में अक्सर 2 देशों की थ्योरी दी जाती रही है, लेकिन इजरायल को इस थ्योरी को छोड़ देना चाहिए. इजरायल को फिलिस्तीन के साथ रहना कोई जरूरी नहीं है. सभी अरब देश फिलिस्तीनियों को अपने यहां शरण दे सकते हैं. ऐसा ही कुछ 1948 में यहूदियों के साथ हआ था. दुनिया भर के 22 देशों ने निकाले गए यहूदियों को अपने यहां शरण दी थी. दुनिया के किसी भी नेता के पास अरब देश से ये बात कहने की हिम्मत नहीं है लेकिन मैं जरूर कहूंगा.

सभी हमास नेता का खात्मा करें
रामास्वामी ने अपने भाषण में कहा कि इजरायल अपने खुफिया एजेंसी मोसाद के साथ मिलकर सभी हमास नाताओं को खोज निकाले और उनका सफाया कर दे. मालूम हो कि, 7 अक्टूबर से इजरायल-हमास के बीच जारी जंग में गाजा के 7000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हमास ने इजरायल के 1400 से अधिक नागरिकों की हत्या कर दी थी और 200 लोगों को बंधक बना लिया.

ट्रंप ने भी इजरायल का किया समर्थन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप भी इस यहूदी सम्मेलन में उपस्थित रहे. उन्होंने भी इजरायल का पूरजोर समर्थन किया. उन्होंने इजरायल के सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया है. इससे ट्रंप ने धोषणा किया था कि दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मुस्लिम देशों के लोगो के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लागाएंगे. उन्होंने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन पर हमला बोला था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles