28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

अमेरिका: पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ केस दर्ज, 2020 के चुनाव में धोखाधड़ी के हैं आरोप

वाशिंगटन, (वेब वार्ता)। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर 2020 में हुए चुनाव में जॉर्जिया में अपनी हार को अवैध तरीके से पलटने की साजिश रचने के आरोप में राज्य में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह 2024 में व्हाइट हाउस (White House) की दौड़ में शामिल पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ चौथा आपराधिक मामला है और दूसरी बार है जब उन पर चुनाव के नतीजों को पलटने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.

ट्रंप और 18 अन्य लोगों पर सोमवार को फुल्टन काउंटी की ग्रैंड जूरी द्वारा जारी 41 आरोप के दस्तावेज को धमकी देकर मांगने समेत अन्य आरोपों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमे में कहा गया है कि कथित सह-साजिशकर्ता ‘जानबूझकर चुनावी नतीजों को ट्रंप के पक्ष में गैरकानूनी तरीके से पलटने की साजिश में शामिल रहे.’ फुल्टन काउंटी की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी फानी विलिस ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि इस मामले में सूचीबद्ध 19 प्रतिवादियों के पास 25 अगस्त की दोपहर तक ‘स्वेच्छा से आत्मसमर्पण’ करने का वक्त है.

दो साल तक चली जांच के बाद ट्रंप पर अभियोग लगाया
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ट्रंप के मुकदमे में सुनवाई अगले छह महीने में शुरू हो सकती है. इस मुकदमे पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने सोमवार देर रात एक साक्षात्कार में कहा कि जॉर्जिया में उनके खिलाफ लगाए आरोप ‘राजनीति से प्रेरित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इस राजनीति से प्रेरित अभियोग को मेरे राजनीतिक अभियान के बीच में दायर किया गया है जबकि यह तीन साल पहले लगाया जा सकता था.’ फुल्टन काउंटी की ग्रैंड जूरी ने दो साल तक चली जांच के बाद ट्रंप पर अभियोग लगाया है.

2 जनवरी 2021 को आए फोन कॉल के बाद शुरू हुई जांंच
यह जांच दो जनवरी 2021 को उस फोन कॉल के बाद शुरू हुई जिसमें तत्कालीन राष्ट्रपति ने कहा था कि जॉर्जिया में रिपब्लिकन पार्टी के ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ (चुनाव अधिकारी) डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन से बहुत कम अंतर से हार को पलटने के लिए आवश्यक ‘11,780 वोट’ दिलाने में उनकी मदद कर सकते हैं. रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने डेमोक्रेटिक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के मुकदमे को राजनीति से प्रेरित बताया है. ट्रंप के खिलाफ अन्य मामलों में चल रही जांच इस प्रकार है-

गोपनीय दस्तावेज मामला : ट्रंप पर उनेक फ्लोरिडा आवास में अति गोपनीय दस्तावेज रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. इसी मामले में उन पर जुलाई में मार-ए-लागो एस्टेट आवास पर सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने का आरोप है. उन पर जून 2022 में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और न्याय विभाग के जांचकर्ताओं द्वारा गोपनीय दस्तावेज एकत्रित करने के लिए आने के बाद यह फुटेज हटाने का आरोप है. गोपनीय दस्तावेज मामले में ट्रंप पर 40 आरोप हैं. सबसे गंभीर आरोप में दोषी पाए जाने पर 20 वर्ष तक की जेल की सजा का प्रावधान है.

चुनाव में छेड़छाड़ का मामला: पूर्व राष्ट्रपति पर यूएस कैपिटल में उनके समर्थकों द्वारा की गयी हिंसा के बीच 2020 के चुनाव नतीजों को पलटने के लिए काम करने के आरोप हैं. इस मामले में उन पर अमेरिकी सरकार से धोखाधड़ी करने की साजिश रचने तथा आधिकारिक कामकाज में बाधा डालने का षडयंत्र रचने के आरोप शामिल हैं.

गुपचुप तरीके से पैसे देने का मामला: अमेरिका के इतिहास में ट्रंप पहले पूर्व राष्ट्रपति बने जो विवाहेतर यौन संबंध के आरोपों को छिपाने के लिए 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान गुपचुप तरीके से पैसे देने के दोषी ठहराए गए. उन्होंने दोष स्वीकार नहीं किया है. वह चार दिसंबर को अदालत में पेश हो सकते हैं जिसके दो महीने बाद रिपब्लिकन नेता राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करेंगे.

न्यूयॉर्क दीवानी मामले: न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेतिशिया जेम्स ने ट्रंप और ‘ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन’ पर मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने संपत्तियों के मूल्य के बारे में बैंकों तथा कर प्राधिकारियों को गुमराह किया है. इस मामले में दीवानी मुकदमे में सुनवाई अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles