वॉशिंगटन, (वेब वार्ता)। अमेरिका में 1.49 लाख भारतीयों को अवैध रूप से प्रवेश करते हुए पकड़ा गया है. यह यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (USCBP) की एक रिपोर्ट बता रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि फरवरी 2019 और मार्च 2023 के बीच 149,000 भारतीयों ने अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश की है. यह भारतीय ये भी जानते हैं अमेरिकी सीमा पार करना जोखिम से भरा कार्य है, लेकिन वह इस खतरे में खुद आना चाहते हैं. इससे पता चलता है कि “अमेरिकन ड्रीम” कई भारतीयों को लुभा रहा है.
TOI की रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी 2022 में 5,459 भारतीयों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते पकड़ा गया था. कम से कम 708 को यूएस-कनाडा सीमा पर पकड़ा गया था. जनवरी 2023 में यह संख्या 35.9% बढ़कर 7,421 हो गई है. अधिकारियों ने यूएस-कनाडा सीमा पर 2,478 को हिरासत में लिया है. रिपोर्ट से पता चलता है कि भारतीयों को उत्तर में कनाडा या दक्षिण में मेक्सिको से सीमा पार करने के 2,663 प्रयासों के दौरान हिरासत में लिया गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट ने गुजरात के पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि हिरासत में लिए गए ज्यादातर लोग गुजरात और पंजाब से हैं. अमेरिका और कनाडा में ऐसी घटनाएं भी हैं जहां नाबालिगों सहित कई भारतीयों की मौत हुई है. गुजरात के डिंगुचा के चार लोगों के एक परिवार की कनाडा-अमेरिका की सीमा पर मौत हुई थी. उनकी मौत का कारण -35 डिग्री सेल्सियस तापमान था.
इस साल एक और दुखद घटना सामने आई थी, जिसमें गुजरात के मेहसाणा के चार लोगों का एक ही परिवार मार्च में सेंट लॉरेंस नदी में नाव पलटने से डूब गया था. दिसंबर 2022 में, गुजरात का एक और व्यक्ति गिरकर मर गया था. मृतक अपनी पत्नी और तीन के बेटे के साथ यूएस-मेक्सिको सीमा पर दीवार फांद रहा था. इन घटनाओं के बावजूद भारतीयों का अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश जारी है. अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने 9,648 भारतीय शरणार्थियों को पकड़ा. उनमें से कम से कम 2,289 ने यूएस-कनाडा सीमा के माध्यम से प्रवेश करने का प्रयास किया था.