24.1 C
New Delhi
Wednesday, November 29, 2023

अब पाक से प्रेम‍िका नहीं… बहन आई और पहुंच गई पुश्तैनी घर, कहा- मुझे मेरा…

कराची, (वेब वार्ता)। अपने प्रेम की खातिर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की चर्चा बहुत हो गई. अब इस बार पाकिस्तान से कोई प्रेमिका नहीं, बल्कि एक बहन आई है, वह भी अपने भाई से हिसाब मांगने. जी हां, पाकिस्तान में महंगाई से एक बहन इस कदर त्रस्त हो गई कि वह यूपी अपने भाई के पास आ गई और पुश्तैनी संपत्ति में अपना हिस्सा मांगने लगी. दरअसल, पाकिस्तान की एक महिला भारत में आकर अपने भाई से पुश्तैनी संपत्ति में हिस्सा मांग रही है. इतना ही नहीं, जब भाई ने हिस्सा देने से इनकार कर दिया तो उसने थाने में शिकायत भी कर दी. अब दो देशों के नागरिकों के बीच संपत्ति विवाद का मामला मेरठ पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है.

दरअसल, मेरठ के लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र से का यह मामला है, जहां पाकिस्तान की रहने वाली महिला उजमा ने भाई आसिम बैग के मकान में हिस्से की ताल ठोक दी है. भाई आसिम के अनुसार, बहन की शादी 2001 में पाकिस्तान के रावलपिंडी के रहने वाले व्यक्ति से हुई थी. इसके बाद से महिला पाकिस्तान में रह रही है और उजमा ने भाई के घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और भाई के मकान में अपना हिस्सा मांग लिया. अब महिला का भाई दहशत में है और पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रहा है.

मंगलवार देर रात एक बजे आसिम के दरवाजे पर महिला ने दस्तक देकर उसके निजी मकान पर अपनी हिस्सेदारी जताते हुए रात में हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. उजमा पुत्री कासिम की शादी 22 साल पहले पाकिस्तान के रावल पिंडी स्थित सदर बाजार निवासी तनवीर से हुई थी. शादी के बाद उजमा पाकिस्तान चली गई. महिला के चार बच्चे हैं और महिला के पिता कासिम की मृत्यु हो चुकी है. कासिम का एक बेटा आसिम श्यामनगर में और बेटी शबनूर हुसैनाबाद में है. 8 नवंबर को उजमा भारत आई और देहली गेट स्थित हुसैनाबाद अपनी बहन शबनूर के घर पहुंच गई.

इसके बाद उजमा श्यामनगर में आसिम के घर पहुंची और अपने भाई से मकान में हिस्सा मांगने लगी, जिसको लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया. मोहल्ले वालों के समझाने पर उजमा कोतवाली स्थित अपने पुराने घर पहुंची. वहीं, आसिम ने लिसाड़ी गेट थाने में जान का खतरा जताते हुए बहन उजमा के खिलाफ तहरीर दी है. आसिम का आरोप है कि उसकी बहन उसे संपत्ति न देने पर जान मारने और बच्चो को उठवाने की धमकी दे रही है.

पीड़ित भाई आसिम ने बताया कि उसके पिता कासिम ने मौत से पहले सभी भाई बहन को संपत्ति बराबर बांट दी थी. उजमा अपनी संपत्ति बेचकर पाकिस्तान चली गई थी. पीड़ित भाई का कहना है कि जिस मकान में वह परिवार के साथ रह रहा है, उस मकान को उसने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा है और उस पर उसकी बहन का कोई हक नहीं है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों भाई-बहनों को थाने में बुलाकर समझौते के प्रयास की बात कही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles