34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

जरा सा शहर, रहते हैं सिर्फ 58 लोग, सब के सब हैं करोड़पति! आखिर कहां है ये अद्भुत जगह?

मेनटोन, (वेब वार्ता)। दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां इंसान नहीं रहते जिसकी वजह से आज भी इन जगहों के बारे में लोगों को बहुत जानकारी नहीं है. ये जगहें अछूती हैं और जब यहां के बारे में लोगों को पता चलता है वो भी हैरान हो जाते हैं. आज हम आपको अमेरिका (America’s Least Populated County) के एक ऐसे ही छोटे से शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 100 लोग (City with 58 citizens) भी नहीं रहते, पर वहां का औसत घरेलू आय, यानी प्रत्येक घर की आमदनी लगभग करोड़ों में है!

यूट्यूब चैनल ‘Travel with a Wiseguy’ पर कुछ वक्त पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो अमेरिका के उसी शहर का है जिसकी हम चर्चा कर रहे हैं. जॉन वाइज़ (John Wise) नाम का ये यूट्यूबर जनवरी में अमेरिका की सबसे अलग-थलग काउंटी, लविंग काउंटी (Loving County) गया था जिसका शहर मेनटोन (Mentone city USA) अपने में ही बेहद अनोखा है. आपको बता दें कि अमेरिका में काउंटी एक इलाके को कहते हैं जो कुछ शहरों का समूह होता है. ये राज्य से छोटा होता है और शहर से बड़ा. जॉन, टेक्सास राज्य के पश्चिम में स्थित लविंग काउंटी के एक छोटे शहर मेनटोन गए थे जिसका वीडियो उन्होंने बनाया है. इस वीडियो में आपको अनोखे दृश्य देखने को मिलेंगे.

पिछले साल यानी 2022 में यहां पहला कैफे, स्टॉप कैफे खुला था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शहर में सिर्फ 58 लोग रहते हैं. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के अनुसार आबादी 58 है पर यूट्यूबर ने वीडियो में आबादी 64 बताई है. कई इमारतें खंडहर बन चुकी हैं जबकि कुछ जो अच्छी हालत में हैं, वो भी खाली पड़ी हैं.

सबसे ज्यादा है औसत घरेलू आय
इस शहर में इंसान तो नहीं हैं पर जैसे ही आप इसके नजदीक आने लगेंगे, आपको हर तरफ तेल की बड़ी फैक्ट्रियां, मशीनें और ऑयल इंडस्ट्री दिखाई देंगी. डेली मेल के मुताबिक ये शहर भले ही इतनी कम आबादी वाला है, पर यहां की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे ज्यादा है. ऐसा सिर्फ ऑयल इंडस्ट्री की वजह से हुआ है. साल 2021 में पूरे लविंग काउंटी की औसत घरेलू आय 95 लाख रुपये तक थी. इस काउंटी, खासकर मेनटोन शहर में मौजूद मौजूद इंडस्ट्री की वजह से लोगों की आमदनी काफी ज्यादा है. इस हिसाब से यहां के लोग लगभग करोड़पति हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles