25.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

Dharmendra: स्ट्रगलिंग एक्टर की तरह क्यों कर रहे हो?- यूजर ने की बेइज्जती तो धर्मेंद्र ने दिया करारा जवाब

मुंबई, (वेब वार्ता)। एक्टर धर्मेंद्र ने जब हाल ही आने वाली वेब सीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया, तो एक यूजर ने उन्हें ट्रोल कर दिया। इस पर धर्मेंद्र ने ऐसा जवाब दिया कि यूजर की बोलती ही बंद हो गई। इस नई वेब सीरीज में धर्मेंद्र, सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का रोल प्ले करते नजर आएंगे। धर्मेंद्र ने जिस तरह से यह अनाउंसमेंट की, वह एक यूजर को पसंद नहीं आई।

धर्मेंद्र ने Taj: Divided By Blood से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, ‘दोस्तों, मैं फिल्म ‘ताज’ में शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभा रहा हूं। यह एक छोटा सा लेकिन बेहद अहम रोल है। मुझे आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए।’

स्ट्रगलिंग एक्टर की तरह बर्ताव क्यों?

इस ट्वीट को देख एक यूजर ने लिखा, ‘यह एक स्ट्रगलिंग एक्टर की तरह बर्ताव क्यों कर रहे हैं?’ यूजर के इस ट्वीट को देख धर्मेंद्र खुद को रोक नहीं पाए और जवाब दिया, ‘वैष्णव, जिंदगी एक बहुत ही खूबसूरत स्ट्रगल है। तुम, मैं और हर कोई स्ट्रगल ही कर रहा है। आराम करने का मतलब तुम्हारे प्यार सपनों का अंत है। तुम्हारी खूबसूरत जर्नी का अंत है।’

फैन्स ने यूजर को लपेटा, की धर्मेंद्र की तारीफ

धर्मेंद्र के इस जवाब से यूजर ने तो चुप्पी साध ली, लेकिन एक्टर के फैन्स ने उसे आड़े हाथों ले लिया और तगड़ी क्लास लगा दी। फैन्स ने धर्मेंद्र की बेइज्जती करने के लिए उस यूजर को खूब फटकारा। वहीं उन्होंने धर्मेंद्र की तारीफ की कि कितने प्यार से उन्होंने उस यूजर को जवाब देकर चुप करवा दिया। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह ट्विटर अकसर ही फैन्स के साथ गपशप करते रहते हैं और उनके ट्वीट्स के जवाब भी देते हैं। कई बार वह अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े मजेदार किस्से भी शेयर करते हैं।

Navbharat TimesDharmendra-Mumtaz: 50 साल में इतना बदल गए धर्मेंद्र और मुमताज, अब मिले तो एक-दूसरे की निगाहों में इस कदर डूबे

Taj: Divided By Blood में ये स्टार्स आएंगे नजर

धर्मेंद्र की वेब सीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ की बात करें तो इसमें अदिति राव हैदरी अनारकली के रोल में और आसिम गुलाटी, प्रिंस सलीम के रोल में दिखाई देंगे। वहीं ताहा शाह प्रिंस मुराद और संध्या मृदुल रानी जोधा बाई के रोल में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज में राहुल बोस भी हैं, जो मिर्जा हकीम के रोल में दिखाई देंगे। Taj: Divided by Blood को Ronald Scalpello डायरेक्ट कर रहे हैं। इस वेब सीरीज के अलावा धर्मेंद्र फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे। करण जौहर की यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles