नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ‘अंतर्राष्ट्रीय डॉग डे’ के दिन अपने डॉगी कैस्पर के साथ सुपर क्यूट वीडियो शेयर किया. उन्होंने पोस्ट के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘शूट के दिन मैं इससे बेहतर साथी की उम्मीद नहीं कर सकती. अपने सुपरस्टार कैस्पर के साथ आज और हर एक दिन का जश्न मनाती हूं.’ मलाइका अरोड़ा की पोस्ट पर अर्जुन कपूर के कमेंट ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा.
अर्जुन कपूर ने कैस्पर के लिए लिखा, ‘हैंडसम ब्वॉय.’ अर्जुन एक दूसरे कमेंट में लिखते हैं, ‘आपकी जिंदगी का असली स्टार.’ अर्जुन कपूर का कमेंट ब्रेकअप रूमर्स के बीच आया है. अर्जुन-मलाइका को लेकर अफवाहें फैली हुई हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया और अर्जुन कपूर इन्फ्लूएंसर कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं. इस बीच, कुशा कपिला ने इंस्टाग्राम पर अपने डेडिंट रूमर्स पर तंज कसते हुए लिखा, ‘रोज अपने बारे में इतना बकवास पढ़कर, मुझे अपना खुद से एक फॉर्मल इंट्रोडक्शन करवाना पड़ेगा.’
अर्जुन और मलाइका को डेट करते हुए 5 साल हो गए हैं. कपल ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी. साल 2019 में अर्जुन कपूर के बर्थडे पर, कपल ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को ऑफिशियल कर दिया था. मलाइका अरोड़ा की अरबाज खान के साथ शादी करीब 19 साल चली. दोनों ने आपसी रजामंदी के बाद 2017 में तलाक ले लिया था, हालांकि वे अपने बेटे अरहान खान की मिलकर परवरिश कर रहे हैं जो विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं.
अर्जुन कपूर काम में काफी व्यस्त हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘कुत्ते’ में देखा गया था. वे अब भूमि पेडनेकर के साथ ‘द लेडी किलर’ में नजर आएंगे. वे पिछले साल ‘एक विलेन रिटर्न’ में दिखे थे. अर्जुन कपूर के पास एक और प्रोजेक्ट है, जिसमें भूमि पेडनेकर के अलावा रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में हैं.