28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

अभिनव शुक्ला से पहले इस एक्टर संग रिलेशन में थीं रुबीना दिलैक, हो गईं थी डिप्रेस, क्यों हुआ था ब्रेकअप?

मुंबई, (वेब वार्ता)। टीवी की दुनिया में रुबीना दिलैक जाना पहचाना नाम हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस खास पसंद करते हैं. रुबीना की जिंदगी में फिलहाल अभिनव शुक्ला हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने को स्टार से प्यार हुआ था. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका था और फिर दोनों दूर हो गए थे. इसे लेकर रुबीना ने एक दफा इंटरव्यू में अपने दिल की बात भी शेयर की थी. आइए, बात करते हैं…

26 अगस्त 1989 को जन्मी रुबीना दिलैक ने टीवी की दुनिया में काफी नाम कमाया है. टीवी शो ‘छोटी बहू’ के जरिए उन्हें छोटे पर्दे पर काफी पहचान मिली थी. यही वह समय था जब उनकी जिंदगी में प्यार ने भी दस्तक दी थी.

rubina 1

‘छोटी बहू’ शो में रुबीना के को एक्टर अविनाश सचदेव थे. साथ काम करते हुए दोनों करीब आ गए थे. दोनों लंबे समय तक साथ रहे लेकिन एक वक्त के बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी. दोनों के विचार टकराने लगे और इनका ब्रेकअप हो गया.

rubina love life

रुबीना ने एक दफा बॉलीवुड बबल को रिलेशनशिप को लेकर इंटरव्यू दिया था. उनका कहना था कि ‘इस ब्रेकअप ने मुझे बुरी तरह तोड़ दिया था और मैं करीब साल भर तक डिप्रेस रही थी. खुद को जब आईने में देखती तो पहचान नहीं पाती थी. यह बहुत मुश्किल दौर था.’

avinash sachdev

दूसरी तरफ अविनाश सचदेव इन दिनों बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रहे हैं. खबर है कि फलक नाज के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ रही हैं. रुबीना से अलग होने के बाद 2015 में अविनाश से एक्ट्रेस शामली देसाई से शादी की थी लेकिन दो साल बाद ही दोनों का डाइवोर्स हो गया था.

rubina husband

अविनाश से अलग होने के बाद रुबीना की जिंदगी में एक्टर अभिनव शुक्ला ने एंट्री ली. कुछ टाइम रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने साल 2018 में मनाली में डेस्टीनेशन वेडिंग की थी. रुबीना अक्सर अभिनव संग अपने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles