मुंबई, (वेब वार्ता)। टीवी की दुनिया में रुबीना दिलैक जाना पहचाना नाम हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस खास पसंद करते हैं. रुबीना की जिंदगी में फिलहाल अभिनव शुक्ला हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने को स्टार से प्यार हुआ था. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका था और फिर दोनों दूर हो गए थे. इसे लेकर रुबीना ने एक दफा इंटरव्यू में अपने दिल की बात भी शेयर की थी. आइए, बात करते हैं…
26 अगस्त 1989 को जन्मी रुबीना दिलैक ने टीवी की दुनिया में काफी नाम कमाया है. टीवी शो ‘छोटी बहू’ के जरिए उन्हें छोटे पर्दे पर काफी पहचान मिली थी. यही वह समय था जब उनकी जिंदगी में प्यार ने भी दस्तक दी थी.

‘छोटी बहू’ शो में रुबीना के को एक्टर अविनाश सचदेव थे. साथ काम करते हुए दोनों करीब आ गए थे. दोनों लंबे समय तक साथ रहे लेकिन एक वक्त के बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी. दोनों के विचार टकराने लगे और इनका ब्रेकअप हो गया.

रुबीना ने एक दफा बॉलीवुड बबल को रिलेशनशिप को लेकर इंटरव्यू दिया था. उनका कहना था कि ‘इस ब्रेकअप ने मुझे बुरी तरह तोड़ दिया था और मैं करीब साल भर तक डिप्रेस रही थी. खुद को जब आईने में देखती तो पहचान नहीं पाती थी. यह बहुत मुश्किल दौर था.’

दूसरी तरफ अविनाश सचदेव इन दिनों बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रहे हैं. खबर है कि फलक नाज के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ रही हैं. रुबीना से अलग होने के बाद 2015 में अविनाश से एक्ट्रेस शामली देसाई से शादी की थी लेकिन दो साल बाद ही दोनों का डाइवोर्स हो गया था.

अविनाश से अलग होने के बाद रुबीना की जिंदगी में एक्टर अभिनव शुक्ला ने एंट्री ली. कुछ टाइम रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने साल 2018 में मनाली में डेस्टीनेशन वेडिंग की थी. रुबीना अक्सर अभिनव संग अपने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.