मुंबई, (वेब वार्ता)। ‘कस्तूरी’, ‘उतरन’ और ‘बेइंतहा’ जैसे टीवी शो में अदाकारी कर दिखा, लोगों के दिलों पर राज करने वाले नंदीश संधु इन दिनों वेब सीरीज ‘जुबली’ (Web Series Jubilee) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे थे. इस बीच उनपर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनके छोटे भाई ओंकार सिंह संधू का निधन हो गया है. नंदीश ने इस दुखद खबर को फैंस के साथ शेयर किया और रुला देने वाला मैसेज भाई के नाम लिखा. नंदीश के भाई ओंकार कैंसर से जंग लड़ रहे थे. उनका निधन 28 अप्रैल को हुआ और अंतिम संस्कार 29 अप्रैल की सुबह हुआ. उनके अंतिम संस्कार में परिवार और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए.
नंदीश सिंह संधू (Nandish Singh Sandhu Brother Death) ने अपने इंस्टाग्राम छोटे भाई की एक तस्वीर शेयर की और अपने भाई ओंकार को अलविदा कहा. नंदीश ने ओंकार की जो तस्वीर शेयर की, उसमें उन्हें मुस्कुराते हुए डेनिम जैकेट और कैजुअल जींस में देखा जा सकता है. नंदीश ने लिखा, “इस तरह तुम हमेशा याद किए जाओगे मेरी जान. मुस्कुराते हुए, खुशी फैलाते हुए, जीवन को छूते हुए और एक सच्चे सेनानी. दूसरी तरफ मिलते हैं छोटे.”
नंदीश सिंह संधू (Nandish Singh Sandhu) ने लिखा, “आपने हम सभी को आखिरी तक लड़ना सिखाया है और वह भी मुस्कुराते हुए. मैं अपने जीवन के हर एक दिन को सेलिब्रेट करने का वादा करता हूं. फाड़ना. आत्मा को शांति मिले. ओंकार सिंह संधू.” उन्होंने हैशटैग के साथ आरआईपी, भाई और फाइटर लिखा.”
इन टीवी सेलेब्स ने जताया दुख नंदीश के भाई पर दुख
नंदीश सिंह संधू के टीवी इंडस्ट्री के दोस्त अर्जुन बिजलानी, भारती सिंह, अंकिता लोखंडे, वाहबिज दोराबजी, आकांक्षा पुरी, मुनिशा खटवानी, रोहित खुराना, मोहम्मद नाजिम खिलजी, मालिनी कपूर, अली मर्चेंट, जतिन शाह और कई अन्य सेलेब्स ने उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
अर्जुन बिजलानी और आकांक्षा पुरी ने व्यक्त की संवेदनाएं
अर्जुन बिजलानी ने लिखा “ओम शांति”, अंकिता लोखंडे ने लिखा “उन्हें शांति मिले नंदीश.. आपको और परिवार को बहुत सारी ताकत और हिम्मत भेज रहे हैं.. मजबूत रहें.” आकांक्षा पुरी ने लिखा, “यह एक बहुत बड़ी क्षति है. आर.आई.पी. आपके लिए दुख है. आपको और आपके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं!! ध्यान रखें… मजबूत रहें.”