एक्टर गुफी पेंटल (Gufi Paintal) का अंतिम संस्कार आज शाम को कर दिया गया. आज सुबह उनका निधन हो गया था. वे 79 साल के थे. एक्टर के अंतिम संस्कार से जुड़ी रस्में उनके भाई कंवरजीत पेंटल और बेटे हैरी पेंटल ने निभाईं. गुफी पेंटल की अंतिम विदाई की तस्वीरों में उनके परिवार और दोस्त दिखाई दे रहे हैं. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंचे. सभी की आंखें नम थीं.
गुफी पेंटल को किडनी और दिल से जुड़ी दिक्कतों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत काफी नाजुक थी. आज सोमवार को उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की थी. गुफी पेंटल ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था. वे ‘बहादुर शाह जफर’, ‘महाभारत’, ‘कानून’, ‘सीआईडी’ जैसे कई पॉपुलर शोज में नजर आए थे.
गुफी पेंटल ने साल 1975 में आई फिल्म ‘रफू चक्कर’ से अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद, उन्हें ‘दिल्लगी’ ‘सुहाग’ और ‘देश परदेश’ जैसी फिल्मों में देखा गया था. गुफी पेंटल को बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में शकुनि मामा का किरदार निभाने की वजह से याद किया जाता है. उन्होंने अपने अभिनय-कौशल से शकुनि मामा के किरदार को जीवंत बना दिया था.