मुंबई, (वेब वार्ता)। दीपिका कक्कड़ ने एक दिन पहले अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. यह बर्थडे उनकी लाइफ का सबसे खास रहा है. बेटे रुहान के जन्म के 1 महीने बाद ही उन्होंने पहला बर्थडे मनाया है. दीपिका के इस बर्थडे को और भी खास बनाने में उनके पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim), ननद सबा इब्राहिम और सास भी अहम योगदान दिया. पत्नी को स्पेशल फील करवाने के लिए पूरे इब्राहिम परिवार ने कड़ी मेहनत की. सबने दीपिका को विश किया और खास बर्थडे गिफ्ट भी दिए.
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar Birthday) के बर्थडे के मौके पर उनके पति शोएब इब्राहिम ने उन्हें बहुत सारी ड्रेसेस गिफ्ट कीं. शोएब ने दीपिका के पसंदीदा ब्रांड्स गुच्ची के 2 फेवरेट स्टोल्स भी गिफ्ट किए. इन गिफ्ट्स को देखकर दीपिका खुशी से फूली नहीं समाई. वहीं, दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने भी भाभी दीपिका को बहुत ही स्पेशल बर्थडे गिफ्ट दिया.
दीपिका कक्कड़ की सास और शोएब इब्राहिम की मां ने भी उन्हें बहुत ही प्यारा गिफ्ट और कुछ पैसे भी दिए. दीपिका का बर्थडे 5 अगस्त की रात को बड़े ही धूमधाम से इब्राहिम फैमिली ने मनाया. शोएब ने पत्नी के लिए प्रिंसेस फेयरी वाला केक बनवाया और खुद घर की डेकोरेशन में हाथ बंटाया. दीपिका और शोएब ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरीज पर शेयर किया.
शोएब इब्राहिम ने शेयर की दीपिका कक्कड़-रुहान की खूबसूरत तस्वीर
शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ के नाम न्यूली बॉर्न बेटे रुहान इब्राहिम की तरफ से बर्थडे नोट भी लिखा. उन्होने बेटे रुहान और दीपिका की खूबसूरत तस्वीर शेयर की. हालांकि रुहान का चेहरा इस तस्वीर में नहीं दिखा. लेकिन रुहान जो शर्ट पहनी थी, उसके पीछे लिखा था- ‘मेरे साथ अम्मी का पहला जन्मदिन’.
शोएब इब्राहिम ने रुहान की तरफ लिखा दीपिका कक्कड़ के नाम विश नोट
शोएब इब्राहिम तस्वीर के साथ बेटे रुहान की तरफ से लिखा,”जन्मदिन मुबारक हो सुपर वुमन. मां के रूप में यह आपका पहला जन्मदिन है और मुझे पूरा यकीन है कि ये भूमिका भी तुम निभाओगी, जैसे अब तक सारे निभाए है. रुहान सबसे अच्छे हाथों में है क्योंकि उसकी मां को कई लोग आदर्श मानते हैं और वह कई लोगों के लिए प्रेरणा है, जैसे मैं हमेंशा कहता हूं, मैं तुम्हें पाकर धन्य हूं. बस इतना ही कहूंगा अल्लाह तुम्हें दुनिया को हर खुशी दे.. लंबी उम्र दे… अच्छी सेहत दे. एक बार फिर जन्मदिन मुबारक हो, बहुत सारा प्यार.”