मुंबई, (वेब वार्ता)। छोटे पर्दे पर सोशल मीडिया पर यदि सबसे ज्यादा कोई चर्चा का विषय रहता है तो वह है देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee). देबीना जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो ना सिर्फ वह तेजी से वायरल हो जाती है बल्कि अधिकतर वे ट्रोल करने वालों के निशाने पर भी आ जाती हैं.
हाल ही देबीना ने अपना 40वां बर्थडे शेयर किया. बर्थडे से जुड़ी की फोटोज और एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बने हुए हैं. बर्थडे गर्ल और बेटियों की ड्रेस अब यूजर्स को खटक रही है. देबीना ने बर्थडे पार्टी के लिए व्हाई शॉर्ट फ्रॉक पहनी थी और उसी तरह की फ्रॉक अपनी दोनों बेटियों को भी पहनाई थी.
देबीना और उनके पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) ने बर्थडे से जुड़ी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी दिख रहा है, जिसमें देबीना बर्थडे एंजॉय करती दिख रही हैं और गुरमीत की गोद में बेटियां नजर आ रही हैं. 18 अप्रैल 1983 को कोलकाता में जन्मी देबीना ने 40वें बर्थडे के लिए व्हाइट कलर की फ्रॉक पसंद की थी, जिसमें वे डॉल की तरह लग रही थी. अपनी बेटियों को भी उन्होंने इसी तरह की ड्रेस पहनाई थी.
बच्चों का थोड़ा तो…
देबीना का व्हाइट फ्रॉक लुक अब चर्चा का विषय बना हुआ है. यूजर्स का कहना है कि ‘खुद चाहे कुछ भी पहनो लेकिन कम से कम बच्चों के कम्फर्ट का तो ध्यान रखो.’ एक यूजर का कहना था, ‘बच्चों को आरामदायक कपड़े पहनाना चाहिए.’ एक यूजर का कहना था, ‘इन्हें बस ड्रेसअप होना, पार्टी करना, व्लॉग बनाना आता है. बच्चों का कम्फर्ट नहीं दिखता.’ देबीना के इस अंदाज को लेकर लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं.