28.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

पति निखिल पटेल के बर्ताव से नाराज हुईं दलजीत कौर, वेकेशन पर बनाया मुंह, बोलीं- यह हमेशा…

मुंबई, (वेब वार्ता)। दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने 40 की उम्र में दूसरी शादी की. शादी के बाद से लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. शादी के बाद वह केन्या शिफ्ट हो गई हैं. लेकिन इन दिनों लंदन वेकेशन पर फैमिली के साथ एन्जॉय कर रही हैं. दलजीत के साथ उनके दूसरे पति निखिल पटेल और उनकी दोनों बेटियां भी साथ में हैं. इस फैमिली वेकेशन ट्रिप को दलजीत एन्जॉय कर ही रही थीं कि वह पति निखिल के व्यवहार से नाराज हो गईं. उन्होंने पति से नाराज होकर मुंह भी फुला लिया और यह भी कहा कि निखिल का हमेशा ऐसा ही ड्रामा चलता है.

दरअसल, दलजीत कौर बेटी आरियाना और पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) और उनके दोस्त के साथ लंदन में स्ट्रीट शॉपिंग कर रही हैं. अलग-अलग तरह के फूड खा रही हैं और पति और बेटी संग लंदन की खूबसूरत लोकेशंस पर घूम रही हैं. इस बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और निखिल दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह वेकेशन पर हैं.

दलजीत कौर ने वीडियो में पति नाराजगी जताई हैं. वह कहती हैं, “हम वेकेशन पर हैं और निखिल ऑफिस के काम में इतने बिजी हैं कि हम पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.” पति से नाराज होकर दलजीत ने मुंह भी बना लिया और कहा कि इनका हमेशा का ही यही रहता है. दलजीत का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग निखिल और दलजीत की केमेस्ट्री को पसंद कर रहे हैं.

दलजीत कौर का यूट्यूब चैनल

बता दें, दलजीत कौर ने लंबे समय से टीवी दूर हैं. हालांकि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है. शादी के बाद उन्होंने अपनी और निखिल की लव स्टोरी पर दो वीडियो बनाए हैं. उन्होंने निखिल का इंटरव्यू भी लिया है. इसे आप उनके यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. दलजीत फिलहाल अपनी नई जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं. और जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाली हैं.

टीवी पर जल्द वापसी करेंगी दलजीत कौर

दलजीत कौर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शादी के बाद केन्या जरूर शिफ्ट हो गईं, लेकिन भारत और मुंबई उनके दिल के हमेशा करीब है. वह अभी एक्टिंग से भले ही दूर हों लेकिन जल्द ही टीवी पर भी काम करेंगी. उनके बेटे जयडन की पढ़ाई भी मुंबई में होगी. जयडन दलजीत और उनके पहले पति शालीन भनोट का बेटा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles