मुंबई, (वेब वार्ता)। भारती सिंह टीवी की सबसे सफल कॉमेडियन में से एक हैं. वह सालों से कॉमेडी के जरिए दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. उन्होंने अपने हुनर के दम पर टीवी के साथ ही फिल्मों में भी एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन बीते कुछ सालों से इस स्टार कॉमेडियन को उनके टैलेंट के हिसाब से फीस नहीं मिल पा रही है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कम फीस मिलने पर उन्होंने अपना दुख साझा किया है. ‘लाफ्टर क्वीन’ कहती हैं कि पहले के मुताबिक अब उन्हें आधी फीस मिलती है.
एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारती सिंह कहती हैं, “ कोरोना काल के दौरान हमारे शो का बजट बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ. ऐसा हर बिजनेस और इंडस्ट्री में हुआ, लेकिन कोई भी कलाकार ये नहीं चाहेगा कि उसे उसके टैलेंट के हिसाब से आधी फीस मिले. पहले मैं शो के लिए जितनी फीस चार्ज करती थी, अब मुझे उसका 25 प्रतिशत भी नहीं मिल रहा है”.
वह आगे कहती हैं कि अगर कोई उन्हें आधी फीस देगा तो वह काम नहीं कर पाएंगी. उन्होंने आगे बताया, “ अगर आप किसी शो के लिए महीने के 26 दिन देने के लिए कहोगे और उसके लिए मुझे फीस भी अच्छी नहीं मिलेगी तो मैं भी अपने हाथ पीछे खींच लूंगी. क्योंकि मैं अपने छोटे से बच्चे को 12- 12 घंटे के लिए घर पर अकेले छोड़ कर आऊंगी. इसलिए मुझे मेरे काम के लिए पेमेंट की जरुरत है”.
फीस को लेकर छलका दर्द-
स्टार कॉमेडियन भारती सिंह आगे कहती हैं, “ मैं कभी ऐसा नहीं कहती हूं कि मैं पहले एक लाख लेती थी, पर अब पचास हजार ले रही हूं तो मैं आधे जोक मारूंगी. जब मैं स्टेज पर जाती हूं तो मुझे याद भी नहीं होता है कि मुझे इस शो के लिए कितनी फीस मिली है और मुझे कितना परफॉर्म करना है.” भारती सिंह कई रियलिटी शोज और कई पॉपुलर कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर आ चुकी हैं.