24.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023

‘अनुपमा’ फेम ‘मालविका’ के बदले रूप ने चौंकाया, ‘अनुज’ की बहन का ग्लैम लुक हो रहा वायरल, ‘मुक्कू’ बन गई ‘बेवफा’

मुंबई, (वेब वार्ता)। छोटे पर्दे की कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो अपने ग्लैम अंदाज से अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं ‘अनुपमा’ (Anupamaa) शो की ‘मालविका’ जिन्हें सब ‘मुक्कू’ (Mukku) के नाम से पहचानते हैं. हम बात कर रहे हैं अनेरी वजानी (Aneri Vajani) की. अप​नी एक्टिंग से प्रभावित करने वाली अनेरी हाल ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई हैं. ‘शहर में बेवफा’ (Shehar me Bewafa) टाइटल वाले इस गाने में अनेरी का लुक लोगों का ध्यान आ​कर्षित कर रहा है. टीवी के किरदारों से अलग इस गाने में वे ग्रे शेड में नजर आ रही हैं.

अनेरी ​को टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनेरी ने ‘अनुज’ की बहन ‘मालविका’ का किरदार निभाया था. ‘शहर में बेवफा’ ट्रेक में अनेरी के साथ राज बर्मन (Raj Barman) लीड रोल में हैं. गाने को राज ने ही गाया है और इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. ‘बेवफाई’ पर बेस्ड यह गाना कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है और इसमें अनेरी का लुक लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है. हाई बन में अनेरी इसमें मार्डन गर्ल के तौर पर दिख रही हैं.

कुछ अलग करने को मिला
इस म्यूजिक वीडियो को लेकर अनेरी काफी उत्साहित हैं. अनेरी का कहना है कि ‘गाने को लेकर मुझे लोगों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. गाने में मेरा किरदार जरा सा ग्रे है और यह मेरे लिए चुनौती तरह था. इसमें मुझे अलग अलग भाव दिखाने थे. मेरे पिछले टीवी शोज की तुलना में इस गाने में मुझे कुछ अलग करने का मौका मिला.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles