34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

अंकिता लोखंडे पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का 68 की उम्र में निधन, कई दिनों से थे बीमार

मुंबई, (वेब वार्ता)। मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है. खबर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से जुड़ी है. अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया है. शशिकांत लोखंडे 68 साल के थे और उन्हें बीमारी के चलते कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले भी अभिनेत्री के पिता की हालत बिगड़ी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शशिकांत लोखंडे ने 12 अगस्त की देर शाम को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में एक्ट्रेस और उनका परिवार सदमे में है. हालांकि, अब तक उनके निधन का कारण सामने नहीं आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंकिता लोखंडे के पिता यानी शशिकांत लोखंडे का अंतिम संस्कार 13 अग्त को ओशिवारा श्मशान घाट में सुबह 11 बजे होगा. लेकिन, अंकिता या उनके परिवार की तरफ से अब तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. बता दें, शशिकांत लोखंडे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इससे पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.

अंकिता ने पिछले दिनों ही फादर्स डे पर अपने पिता के लिए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा था. अंकिता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- ‘हैप्पी फादर्स डे मेरे पहले हीरो, जो मेरे पिता रहे हैं. मैं इस समय अपनी फीलिंग्स को सही तरीके से बता नहीं पा रही हूं कि मैं आपके लिए क्या महसूस करती हूं. मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं. मैंने आपको कई चीजों के लिए स्ट्रगल करते देखा है, मैं जब छोटी सी बच्ची थी, आपको हमेशा स्ट्रगल करते देखा, लेकिन आपने कभी अपने स्ट्रगल को बच्चों का स्ट्रगल नहीं बनने दिया. उन्हें सबकुछ दिया. मुझे पंख दिए, जिससे मैं उड़ सकूं. आपने मुझे वो सब दिया, जो जिंदगी में मुझे चाहिए था.’

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे के पिता के निधन की जानकारी साझा की है. एक्ट्रेस अपने पिता के बेहद करीब थीं और अक्सर उनके लिए पोस्ट भी शेयर करती रहती थीं. शशिकांत लोखंडे इससे पहले भी काफी बीमार पड़ गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, तब वह ठीक हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. अंकिता लोखंडे की बात करें तो उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ में निभाए रोल अर्चना के लिए जाना जाता है, इसी सीरियल से उनकी और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की लव स्टोरी भी शुरू हुई थी. लेकिन, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles