नई दिल्ली, (वेब वार्ता): ए.वी मॉडलिंग यूथ पॉवर द्वारा दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके स्तिथ कैफे आफ्टर आवर में मिस्टर-मिस और मिसेज इंडिया 2022 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का यह 6 सीजन है. प्रतियोगिता में मुख़्य अतिथि के रूप में जाने माने राइटर, प्रोडूसर और डायरेक्टर यूनुस अब्बास और उनकी फिल्म बटवारा की स्टार कास्ट एक्ट्रेस सिमरन अरोरा, मुमताज़ शैख़, शकील सैफ़ी, अनिल श्रीवास्तव और प्रोडूसर सय्यद हम्माद उपस्तिथ रहे. यूनुस अब्बास ने इस दौरान विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं देने के साथ-साथ ए.वी मॉडलिंग यूथ पॉवर के डायरेक्टर विनय वर्मा और अमित वर्मा को युवा टैलेंट को मंच प्रदान करने के लिए उनकी सरहाना की.
शो के विजेताओ के नाम इस प्रकार रहे…
मिस्टर इंडिया
सिद्धार्थ
रूप दिव्याजीत
शुभम
मिस इंडिया
श्रृष्टि सुमन
रुचि
भावना
मिसेज इंडिया
भावना तिवारी
सुचिता सिंह
शो स्टॉपर : शिखा जैन